अर्नब गोस्वामी ने जमाते इस्लामी हिन्द के प्रेसिडेंट और मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड से मांगी माफ़ी

Date:

अर्नब गोस्वामी ने जमाते इस्लामी हिन्द के प्रेसिडेंट और मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड से मांगी माफ़ी

ग्लोबलटुडे न्यूज़ डेस्क: झूठी खबरें दिखाए जाने के लिए मशहूर अर्नब गोस्वामी द्वारा चलाये जा रहे रिपब्लिक टीवी ने जमाते इस्लामी हिन्द के प्रेसिडेंट मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी और मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड से बिना किसी शर्त माफ़ी मांगी है। ये माफीनामा रिपब्लिक टीवी के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट किया है।jih vs arnab
दरअसल रिपब्लिक टीवी ने अपने प्रसारण में जमात के प्रेसिडेंट मौलाना जलालुद्दीन उमरी को को एक आतंकवादी बताया था जिसको लेकर मुस्लिम समाज सख़्त नाराज़ था और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ विरोध कर रहा था। मुस्लिम पर्स्नल लॉ बोर्ड ने भी आपत्ति जताते हुए रिपब्लिक टीवी से मौलाना जलालुद्दीन उमरी से माफ़ी की मांग की थी। बोर्ड के जनरल सेक्रेट्री मौलाना वाली रहमानी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा था कि मौलाना जलालुदीन उमरी एक मशहूर आलिमे दीन हैं और उनकी सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, सभी समाज के लोगों में इज़्ज़त है। उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी की ये हरकत उनके मानसिक दिवालियापन का सबूत है। उन्होंने मांग की थी अपनी इस हरकत के लिए अर्नब गोस्वामी को बिना कोई देर किये मौलाना से माफ़ी मांगनी चाहिए। मीडिया में बयान आने के बाद अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी ने मुस्लिम भावनाओं को आहत करने के लिए बिना शर्त माफी मांगी है।


चैनल ने माफी मांगते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि मौलाना सैयद जलालुद्दीन उमरी की गलत तस्वीर रिपब्लिक टीवी पर चलायी गयी। यह एक अनजाने में हुई ग़लती थी, वीडियो एडिटर ने संबंधित तस्वीर को गलती से लगा दिया था, जिसे गलत तरीके से एक बार प्रसारित किया गया था और फौरन ठीक कर दिया गया था। अपने ट्वीट में चैनल ने लिखा कि रिपब्लिक टीवी बिना शर्त मौलाना सैयद जलालुद्दीन उमरी से माफी मांगता है।


मुस्लिम परसनल लॉ बोर्ड ने अपने बयान में रिपब्लिक टीवी और सीएनएन-न्यूज़-18 पर जानबूझकर इस्लाम को बदनाम करने और मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया है। हालांकि, चैनल ने अभी तक दुनिया भर में मुसलमानों को आहत करने वाले भड़काऊ प्रसारण के लिए माफी नहीं मांगी है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Kanhaiya Kumar Attacked: दिल्ली में प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाने के बहाने युवक ने मारा थप्पड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार...