अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश

Date:

अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे पहले भी जो हमला हुआ था उसमें बीजेपी के लोग थे।

दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक हो गई। पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की। बाद में उस व्यक्ति को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया।

वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अरविंद केजरीवाल पर जिस तरह से यह हमला हुआ है यह बहुत निंदनीय है। इससे पहले भी जहां केजरीवाल जी पर हमला हुआ था उसमे बीजेपी के लोग थे। लगातार केजरीवाल जी पर हमला हो रहा है।”

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1862843688755593707

सौरभ भरद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“एक हाथ में स्पीरिट और दूसरे हाथ में माचिस… आज अरविंद केजरीवाल को ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई… वे जब से पदयात्रा कर रहे हैं, भाजपा को नींद नहीं आ रही है… आरोपी, नरेंद्र मोदी, योगी, संगीत सोम आदि को फॉलो करता है. इसके fb पर BJP का id card भी है।”

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, “दिल्ली में आज कोई सुरक्षित नहीं है। बीजेपी के नेता यात्रा करते हैं और सभा करते हैं कभी उनपर हमला नहीं होता केजरीवाल जी पर ही क्यों हमला होता है? दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।”

सौरभ भारद्वाज के अलावा दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल जी पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरकत बताती है कि कानून व्यवस्था के सवाल उठाते ही बीजेपी कितनी बौखला गई है. लेकिन बीजेपी वालो ध्यान रखना. उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों से के हमलों से वो डरने वाले नहीं हैं.”

जिस व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से चोरों ने चुराए 12.5 मिलियन डॉलर के गहने

एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के घर से 1.4 मिलियन ब्रिटिश...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का 2024 का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट हुआ वायरल

रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.