Sawan 2023: पूरे सावन कांवड़ियों के रास्ते में मांस बिक्री पर प्रतिबंध, FIR भी होगी दर्ज

Date:

उत्तर प्रदेश/लखनऊ(नौमान माजिद): बाबा भोले की नगरी काशी में पूरे सावन के दो महीने में कांवड़ियों के रास्ते पर मांस की ब्रिकी पर कड़ाई से प्रतिबंध रहेगा। इस क़ानून का उल्लंघन करते पाए जाने पर FIR भी दर्ज होगी। वाराणसी में ऐसी दर्जनों दुकानों का चिन्हांकन भी हो चुका है, जिसको नगर निगम ने बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है और बाकायदा इसकी निगरानी के लिए टीम भी बना दी गई है।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए काशी आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को पूरे रास्ते मीट-मांस की बिक्री का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि योगी सरकार की सख्ती के बाद वाराणसी नगर निगम ने कमर कस ली है।

वाराणसी नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी नगर निगम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह लगा हुआ है कि कहीं इनकी धार्मिक भावना आहत न हो।

इसके लिए कांवड़ियों के आने वाले रूट पर मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों के अलावा इसके बने उत्पाद बनाकर बेचने वालों को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपनी दुकानों बंद रखे।

अगर कोई इसका उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और FIR भी दर्ज करायी जायेगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती न हो। इसके लिए टीम भी बना दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली 25-30 दुकानों को चिन्हित भी किया जा चुका है। इसका रूट चितईपुर, पांडेयपुर और भोजूबीर की तरफ से कांवड़ियां आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्‍ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान

नई दिल्ली, 9 जनवरी: दिल्ली में गुरुवार को तापमान...

पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

भुवनेश्वर, 9 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को...

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

हैदराबाद, 8 जनवरी: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर...

जाने माने फ़िल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन

प्रीतीश नंदी : सफल फिल्म प्रोड्यूसर, जो संसदीय समितियों...