Globaltoday.in | उबैद इक़बाल
जब कभी भी हम अमरूद खाते हैं तो हमारे ज़हन में हरे रंग का फल नजर आता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो अमरुद हम खाते हैं वह हरे रंग के अलावा किसी और रंग का भी होता है? जी हां हम बात कर रहे हैं काले अमरूद (Black guava) की। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कभी काला अमरुद खाया होगा और ना ही देखा होगा।
बाजार में भी ठेलों या फलों की दुकानों पर हरे रंग के अमरुद ही नज़र आते हैं। काले रंग के अमरूद हमें बहुत मुश्किल से ही मिलते हैं।
देखने में यह अमरुद बिलकुल चुकंदर से मिलता जुलता लगता है। अंदर से यह अमरूद गुलाबी रंग का होता है। इसके पत्ते भी गहरे हरे या काले रंग के ही होते हैं।
जिस तरह से यह अमरुद अपने काले रंग की वजह से इतने खास होते हैं वहीं इस काले अमरूद के फायदे भी अनेक हैं।
किसी भी तरह की खांसी के लिए काला अमरुद बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपको धसके वाली खांसी हो रही है तो इस अमरुद के पेड़ की कोंपल को धोकर चबाने से, उस का रस चूस कर थूक दें तो आपको बहुत आराम मिलेगा।
नज़ले या ज़ुखाम में भी यह अमरुद बहुत लाभकारी है क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है।
शुगर या दिल के मरीज़ के लिए भी काला अमरुद फायदेमंद बताया जाता है।
हालांकि किसान को इस अमरूद की क़ीमत सिर्फ 150 से 200 रूपये ही मिल पाती है जबकि बाजार में पहुंचकर यह काला अमरुद ₹700 से लेकर ₹800 तक होती है।
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म
- Sambhal: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडार मिला, तीन गोदाम सील