Globaltoday.in | उबैद इक़बाल
जब कभी भी हम अमरूद खाते हैं तो हमारे ज़हन में हरे रंग का फल नजर आता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो अमरुद हम खाते हैं वह हरे रंग के अलावा किसी और रंग का भी होता है? जी हां हम बात कर रहे हैं काले अमरूद (Black guava) की। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कभी काला अमरुद खाया होगा और ना ही देखा होगा।
बाजार में भी ठेलों या फलों की दुकानों पर हरे रंग के अमरुद ही नज़र आते हैं। काले रंग के अमरूद हमें बहुत मुश्किल से ही मिलते हैं।
देखने में यह अमरुद बिलकुल चुकंदर से मिलता जुलता लगता है। अंदर से यह अमरूद गुलाबी रंग का होता है। इसके पत्ते भी गहरे हरे या काले रंग के ही होते हैं।
जिस तरह से यह अमरुद अपने काले रंग की वजह से इतने खास होते हैं वहीं इस काले अमरूद के फायदे भी अनेक हैं।
किसी भी तरह की खांसी के लिए काला अमरुद बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपको धसके वाली खांसी हो रही है तो इस अमरुद के पेड़ की कोंपल को धोकर चबाने से, उस का रस चूस कर थूक दें तो आपको बहुत आराम मिलेगा।
नज़ले या ज़ुखाम में भी यह अमरुद बहुत लाभकारी है क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है।
शुगर या दिल के मरीज़ के लिए भी काला अमरुद फायदेमंद बताया जाता है।
हालांकि किसान को इस अमरूद की क़ीमत सिर्फ 150 से 200 रूपये ही मिल पाती है जबकि बाजार में पहुंचकर यह काला अमरुद ₹700 से लेकर ₹800 तक होती है।
- Kashmir: J&K Govt condemns heinous Pahalgam terror strike
- Pahalgam attack: Police announces Rs 20 lakh cash reward
- JIH President, Syed Sadatullah Husaini Strongly Condemns Deadly Terror Attack in South Kashmir, Urges Swift Justice
- दक्षिण कश्मीर में हुए घातक आतंकवादी हमले निंदनीय, जल्द इंसाफ हो : सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी
- जॉर्डन ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर प्रतिबंध लगाया
- High Court of J&K and Ladakh pays homage to Pahalgam terror victims