मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर दंगाइयों पर निशाना साधा

Date:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जनसंदेश यात्रा को संबोधित करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगाइयों पर जमकर निशाना साधा और लोगों को ऐसा विश्वास दिलाया जैसे कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज चल रहा है। सीएम योगी ने जनसभा में मौजूद सभी लोगों से 2022 के चुनाव में भाजपा को वोट डालने की अपील की।

Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | अमरोहा

अमरोहा(Amroha) जनपद के हसनपुर में जनसंदेश यात्रा को संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जितने दंगाई घूम रहे हैं हमारी सरकार आई तो कानून इनके लिए खतरा बन जायेगा और अब पांच साल सरकार के पूरा होने जा रहे हैं और हमने विकास के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया।

उन्होंने कहा कि यहां 2017 के पहले पात्रों को विकास का पैसा नही मिलता था, अभी दो दिन पहले ही दीवारों से पैसा निकाला गया है और यही पैसा प्रदेश को विकास की और अग्रसर करेगा।

योगी(Yogi) ने कहा कि 2017 से पहले कोई प्रदेश में नही आना चाहता था, बाहर लोग यूपी के लोगों को घृणा की निगाह से देखते थे, यहां तुष्टिकरण की राजनीति होती थी और अब यहां दंगा नहीं होता बल्कि गन्ना पैदा होता है। .

उन्होंने गन्ना किसानों पर निशाना साधते हुए कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को हम लोग विकसित करने जा रहे हैं, जिसमे अमरोहा की शुगर मिल भी शामिल है।

कोरोना काल की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन को पूरे देश में सराहा गया। सरकार ने मुफ्त उपचार, मुफ्त वेक्सीन की व्यवस्था की। उन्होने वेजसीन ना लगवाने वालो से भी वेक्सीन लगवाने की अपील की।

कांवड़ यात्रा को लेकर बोले की हमने कांवड़ यात्रा निकलवाई, जो सपा-बसपा कभी नहीं निकलवाते। उन्होंने कहा कि हमने जो भी कहा वो करके दिखाया। हमने भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया है और काशी में भी हमने भव्य मंदिर बनवाया है और मथुरा वृंदावन में भी हम लोग जल्द ही जाए शुरू करेंगे। उन्होंने कहा की सपा की सरकार में चाचा भतीजा वसूली पर निकल जाते थे लेकिन हमने ईमानदारी से भर्ती करवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.