संभल(डॉ मुजम्मिल दानिश): यूपी के जनपद संभल में कक्षा 6 की छात्रा को एक दिन के लिए मिशनशक्ति अभियान के तहत कप्तान बनाया गया। कक्षा 6 की इस छात्रा ने जनसुनवाई के दौरान जनता की समस्याएं सुनी और उनको दूर करने के लिए निर्देश भी दिए।
दरअसल आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहजोई में सम्भल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की उपस्थिति में थाना नखासा के उच्च प्राथमिक कम्पोजिट महमूदपुर इम्मा विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा तनु रानी को ‘एक दिन का कप्तान’ बनाया गया। कुमारी तनु रानी को जनसुनवाई के दौरान एक पुलिस अधीक्षक के रूप में जनता की समस्याओं को कैसे सुना जाता है एवं कैसे समाधान किया जाता है उसके बारे में बताया गया।
कुमारी तनु रानी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिये सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बनी तनु रानी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत मुझे एक दिन का कप्तान बनाया गया है और आज मेने जनता की समस्या को सुना और उनके निवारण के लिए निर्देश दिए।