फालगुन महीने की रंग एकादशी के मौके पर आज सम्भल जिले में चौपाई निकाली गई,युवाओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और मस्ती
ग्लोबलटुडे न्यूज़/सम्भल: फालगुन महीने की रंग एकादशी के मौके पर आज सम्भल जिले में चौपाई निकाली गई। सर्वप्रथम मंदिर मढैया के पुजारी बबलू शर्मा द्वारा परंपरागत तरीके से टेसू के फूल के रंग को साथ लेकर चौपाई शुरू की। जिन्होंने मंदिर मढैया से निकलकर पहले छंगामल की कोठी, मेंथा मार्केट पहुंचकर रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों और शोकाकुल परिवारों पर रंग छिड़ककर शोक उठाया। इसके बाद इसी चौपाई के साथ महिला मंडल मंदिर से फाल्गुन एकादशी के मौके पर खाटू श्याम जी की रंग चौपाई शुरू हुई। यहां पहले बाबा श्याम का श्रृंगार किया गया और इसके बाद दोनों चौपाइयां साथ साथ छंगामल की कोठी से बाजार गंज,मोहल्ला ठेर, कोतवाली, टंडन चौराहा से डाकखाना रोड,पंजाबी मंदिर होते हुए सरथल चौकी से होकर सूरज कुंड मंदिर पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान चौपाई में शामिल युवाओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया और जमकर मस्ती की इसी के साथ खाटू श्याम जी के रंग चौपाई में राधा कृष्ण जी का नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया। इसमें राधा कृष्ण स्वरूपी कलाकारों ने जमकर नृत्य किया तो चौपाई में शामिल युवा भी थिरकते नजर आए।
यह भी पढ़ें:-
मुंबई में ब्रिज गिरने से दहशत में क्यों हैं मुरादाबाद के लोग?
क्यों योगी की पुलिस ने आज़म खान का स्कूल खाली कराया
ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
किसने लगाई मेरठ की बस्ती में आग?
28 ऐसे सांसद जिन्हें भाजपा जैसी पार्टी भी बर्दाश्त नहीं कर पाई
अगर 1 लाख से ज़्यादा रूपये हैं, तो होशियार