कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को तो आज देश की जनता से, उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए, जिन परिवारों ने अपने मां, बाप, बहन और भाई को खोया। श्मशान में जगह न होने की वजह से गंगा में लाशें प्रवाहित करनी पड़ीं। आज वो जश्न कैसे मना सकते हैं?
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के नाम अपने सम्बोधन में महामारी जैसे संवेनशील विषय पर देशवासियों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है।
गौरव वल्लभ ने शुक्रवार को कहा, “पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना टीकाकरण पर भारत की उपलब्धि को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम ने कुछ ऐसे तथ्य रखे जो आधे-अधूरे थे और गलत भी थे।”
गौरव वल्लभ ने कहा कि इनसे वैज्ञानिक समुदाय के लोगों में भ्रम फैल सकता है। मुझे लगता है कि यह भारत के वैज्ञानिकों, औषधि उद्योग, चिकित्सकों, नर्सों, कोरोना योद्धाओं का अपमान है। सच्चाई यह है कि भारत पहले से ही टीकों के उत्पादन का बहुत बड़ा केंद्र है। हमारे यहां कहावत है कि नीम-हकीम खतरा-ए-जान।”