Globaltoday.in| राहेला अब्बास | संभल
मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र निवासी एक महिला को खाँसी -ज़ुखाम की शिकायत पर तीन दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती कराने पर लिये गए सेंपल के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
भारत सहित सभी देशों में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस(CoronaVirus) ने अब मुरादाबाद(Moradabad) मंडल में भी अपनी दस्तक देदी है और यहाँ की एक महिला बनाया है.
दरअसल मूंढापांडे क्षेत्र निवासी एक महिला पांच दिन पूर्व फ्रांस से वापस आई थीं, जिसे खांसी-ज़ुखाम की शिकायत पर मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए उसके सेंपल लेकर जांच के लिए अलीगढ़ लेब भेज दिया गया था. शनिवार सुबह रिपार्ट आने पर मुरादाबाद के स्वास्थ्य विभाग में उस समय हड़कम्प मच गया जब उक्त महिला की कोरोना संक्रमित पाई गई.
सीएमओ एम सी गर्ग ने बताया कि उक्त मरीज चार दिन पूर्व फ्रांस से लोटी थी और तीन दिन पहले ही इनके सेंपल जाच के लिए भेज दिए थे जो पॉजिटिव पाया गया है.
इसके बाद से ही मरीज को आइसोलेट किया गया है और जो भी उस महिला के सम्पर्क में आये हैं उनकी भी जाँच शुरू कर दी गई है.