Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur) में कोरोना(Corona) के 12 नए केस सामने आये हैं। इन नए मामलों में 9 व्यक्ति अहमदाबाद से, 1 जयपुर , 1 दिल्ली और 1 पूर्व में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था।
इस तरह अब रामपुर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मामलों की संख्या, 109 से बढकर 121 हो गयी है।
कोरोना पॉजिटिव(Covid-19) पाए जाने वाले अधिकतर व्यक्ति उन प्रवासियों में से हैं जो बाहर से रामपुर पहुंचे हैं। प्रशासन द्वारा शुरुआत से ही इन सभी को क्वारंटीन किया जा चुका था।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने मामलों की जानकारी देने के साथ ही सभी को ईद के मौके पर मुबारकबाद भी दी।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,” रामपुर में इस वक्त 121 सक्रिय कोरोना पॉजिटिव की संख्या है पर हम कोशिश कर रहे हैं कि इस कोरोना संक्रमण को हम यही रोकेंगे इस बार की ईद ऐसे मंनें की हम न केवल बीमारी से निजात पाएं बल्कि पूरे रामपुर को सुरक्षित रखें। उन्होंने ईद के मौके पर सभी जनपद वासियों को ईद की मुबारकबाद दी साथ ही रमजान के महीने में लोगों द्वारा प्रशासन का साथ देने पर प्रशंसा की उन्होंने कहा साल भर में त्यौहार आता है।
इस क्लास में खुशी में यह याद रखना है कि हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सुरक्षा जिंदगियों की सुरक्षा और इस उल्लास में हमें अपना सुरक्षा चक्र नहीं तोड़ना है हमें हमेशा का ध्यान रखना है। सभी अपने अपने घरों में ईद मनाए एक दूसरे का हालचाल जान के जो लोग जरूरतमंद है उनकी मदद करें हमें याद रखना है कि उल्लास का यह पर किसी के लिए खतरे का सबब नहीं बने। जिलाधिकारी ने कहा हम एक आपदा काल से गुजर रहे हैं हमारी थोड़ी सी असावधानी परेशानी का सबब बन सकती है और संक्रमण को पहला सकती है इसलिए अपील है त्यौहार को भले ही उत्साह से मनाएं घर पर मनाएं बाहर ना निकले। और किसी को अगर बाहर निकलना है तो एतिहाद के सारे कदम उठाएं इस बार के त्यौहार चेहरा ढक कर मनाएं इतना ही नहीं एक दूसरे के संपर्क में बिल्कुल नहीं आए दूर से ही मुबारकबाद दें।