पीएम मोदी के आह्वाहन पर कोरोना से संघर्ष में एकजुट हुआ देश, सारी समस्याएं भूल देश में मनी 9 मिनट की दिवाली

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

कोरोना वायरस(Coronavirus)की इस जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Modi) ने पहले थाली ओर ताली बजाने का आवाहन किया था.

इस बार नरेंद्र मोदी(Modi) ने कोरोना वायरस(Coronavirus) के खिलाफ 5 मार्च को 9 बजकर 9 मिनट पर घरों में दीपक, मोमबत्तियां और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में देशवासियों से अपना योगदान देने की अपील थी।

सम्भल(Sambhal) की कोतवाली सदर आनद बिहार कॉलोनी और समस्त जनपद में दीवाली की तरह जश्न ओर कोरोना वायरस की जंग को जीतना है, मुहिम के साथ लोग खड़े थे. इसी कड़ी में सम्भल के मुस्लिम परिवार के बच्चों ने अहमद मुस्तुफा ,तैमूर खान, कशिश में भी इस अपील का असर देखने को मिला। यहां पर कई परिवारों ने अपने घरों के बाहर मोमबत्ती व दीप जलाकर दीप प्रज्वलित किए हैं।

कोरोनावायरस महामारी संकट के बीच पीएम मोदी के आह्वान पर सम्भल पुलिस ने भी 9 बजे दीप प्रज्ज्वलित किये। थाने में तैनात सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने किया दीप जलाये। इस मौके पर दीपो से जगमग हुए थाने में पुलिस अधिकारी भी दीप प्रज्ज्वलन में मौजूद रहे।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

    मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...