यूपी में -लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाता बाज़ार

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

यूपी के जनपद सम्भल(Sambhal) के नखासा थाना क्षेत्र में लगे साप्ताहिक बाजार में जुटी लोगो भीड़ ने लॉक डाउन(Lockdown) की धज्जियां उड़ा कर रख दीं.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची तो बाजार में भगदड़ मच गई और बाजार में लोग अपना सामान छोड़ कर भाग खड़े हुए. लॉक डाउन का उलंघन करने वालो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने की तैयारी में है.

कोरोना वायरस(Coronavirus) महामारी से लड़ने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ-साथ आम देशवासियों के सपनो को भी चकनाचूर करने वाला एक नज़ारा, नखासा थाना क्षेत्र के मिलक भरतल से में दिखाई दिया, जो बेहद चौकाने वाला।

यहाँ साफ़ देखा जा सकता है कि आम दिनों की तरह ही लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान भी सैकड़ों लोगों की भीड़ साप्ताहिक बाजार में जमा हुई है. कोरोना वायरस जैसे जानलेवा बीमारी की चिंता न करते हुए ये लोग खुलकर यूपी में लॉकडाउन तोड़कर बाजार में खरीदारी करते देखे जा सकते हैं.

कोरोना वायरस से अब 4400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि ये भीड़ पैठ बाजार से फल-सब्जी और अन्य सामान खरीदने आयी थी, लेकिन एक साथ इतने लोगो के जमावड़े ने कोरोना वायरस को बुला कर स्वयं खुद ही वायरस को दावत देने का गुनाह किया है और संभल प्रशासन के लिए भी खतरे की घन्टी बजा दी है.

लोगो की भीड़ की सूचना पर जब पुलिस पहुँची तो लोगो में भगदड़ मच गई और दुकानदार अपना सामान छोड़ छोड़कर भाग खड़े हुए. देखते-देखते सड़क पर केवल समान पड़ा रहा गया. मोके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर वो लोग पहुँचे है.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम

अक्टूबर 2023 में इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद...

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल

शुक्रवार को थाईलैंड और म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया,...

अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए

अलीगढ़: अलीगढ़ के चिलकोरा गांव में 100 से अधिक...