चौथी कक्षा की छात्रा आरना ने कोरोना रिलीफ फंड को जन्मदिन पर 15000 रूपए दान किये

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

पूरी दुनिया में कोरोना(Corona) संक्रमण तबाही मचादी है. भारत में भी इस वायरस से जड़ें जमाली हैं और इससे संक्रमण के रोजाना नए नए मामले सामने आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी(Modi) ने इससे निपटने के लिए शनिवार को एक ‘इमर्जेंसी फंड’ का एलान किया था जिसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है.

पिछले 10 दिन से देश में लॉकडाउन है और देश में कितने ही लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन (Lockdown)के चलते खाने तक से मोहताज हो गए हैं. सरकार और प्रशासन लॉक डाउन के चलते ऐसे लोगों की मदद करने में लगा है.

कुछ ऐसे लोग हैं जिनको खाने-पीने की बहुत ज़्यादा किल्लत है, ऐसे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए हालांकि प्रशासन अपनी पुरजोर कोशिश कर रहा है.

आपदा की इस घड़ी में रामपुर की एक मासूम बच्ची आरना सक्सेना (Arana Saxena) ने अपने जन्मदिन पर ऐसे लोगों की मदद करने की ठानी और अपनी बचत किए हुए 15000 रूपये की रकम ऐसे लोगों पर खर्च करने के लिए प्रशासन को दान कर दिये जिनको वाकई मदद की जरूरत है।

आपको बता दें आरना(Arana) चौथी कक्षा की छात्रा है इतनी कम उम्र में ऐसी सोच रखने वाली बच्ची की सभी तारीफ कर रहे हैं।

इस मामले में रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने बताया,’ एक लड़की कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क करके यहां आई. उसने बताया कि उसका बर्थडे था और बर्थडे पर जो उसे मिला, जो लोगों ने दिया तो उस पैसे को उसने बजाए अपने ऊपर खर्च करने के कोरोना फाइट रिलीफ फंड में डोनेट किया है. जिलाधिकारी ने कहा यह एक बहुत बेहतरीन एग्जांपल इस बात के लिए है कि लोग जागरूक हैं, बच्चे तक जागरूक हैं और इसको बहुत गंभीरता से ले रहे हैं यह हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related