Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत रामपुर(Rampur) में भी जिला अधिकारी(DM) ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की और नमाज में मस्जिदों में भीड़ ना लगाने की अपील की जिससे कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके।
बुजुर्ग बच्चे और संक्रमित लोगों को भीड़भाड़ के इलाके में ना जाने की अपील जिला अधिकारी और शहर मुफ्ती ने रामपुर की आवाम से की है।
यूपी के जिला रामपुर के मुफ्ती, महबूब साहब ने रामपुर(Rampur) की जनता से मस्जिद में जाकर नमाज़ पढ़ने के बजाय घर में ही नमाज़ पढ़ने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचने के लिए भीड़ वाले इलाकों में ना जाएं।
उन्होंने कहा कि बीमार, कमज़ोर लोग और बच्चे घर में ही नमाज़ अदा करें या लोग अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें और किसी एक मस्जिद में बहुत ज़्यादा लोग जमा ना हों। अपने मुंह और सर को नमाज के दरमियां ढाक कर रखें और सभी उलेमाओं को मस्जिदों में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की जानकारी देने की हिदायत दी।
रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया, ‘हमने मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात की और बहुत अच्छा सहयोग उनका मिला। उसमें अपील भी की गई है के बच्चे बूढ़े और बीमार लोग या संक्रमण के शिकार लोग मस्जिद में ना आएं और किसी एक मस्जिद में ज्यादा क्राउड ना हो. अपने- अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज़ पढ़ें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि इकट्ठा होकर मार्केट में ना जाएं और लोग मस्जिद में जाने पर सर और मुंह ढक कर जाएंगे, एक दूसरे से गले नहीं मिलेंगे, टच में नहीं आना है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति मस्जिद में ना जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर तरह के अहतयातन क़दम कोरोना को रोकने के लिए उठाये जा रहे हैं.