Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | संभल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिला पंचायत चुनाव परिणाम के बाद से ही विपक्ष के निशाने पर और अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में कुछ अपराधियो के नाम आने से भाजपा द्वारा जारी की गई सूची विवादों में आ गई है। जनपद संभल में असमोली ब्लॉक के लिए जिस नाम की घोषणा की गई है उस प्रत्याशी के खिलाफ जनपद अमरोहा के रजबपुर में गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।
जिला पंचायत चुनाव के बाद से सत्तारूढ पार्टी भाजपा, सपा सहित पूरे विपक्ष के निशाने है। विपक्ष ने सीधे तौर पर आरोप लगाया था कि प्रशासन और पुलिस के बल पर भाजपा ने प्रदेश भर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हासिल किए हैं, और अब अपराधियो को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मैदान में उतार रही है।
विपक्षी दल सपा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के लिए अनुज कुमार नाम का ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है जिसके खिलाफ पड़ोसी जनपद अमरोहा के थाना रजबपुर में धारा 147, 148,149,307,341, 506 और 120 बी जैसी गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। एफआईआर के अनुसार लगभग 7 महीने पूर्व अनुज कुमार ने कुछ शूटर्स को हायर करके मोहित चौधरी पर जानलेवा हमला कराया था, जिसमें मोहित को कई गोलियां लगी थीं, और जो गोलीकांड खास चर्चित भी रहा था। भाजपा प्रत्यासी इस मामले में जमानत पर है और उसको अब भाजपा अपने टिकिट पर असमोली ब्लॉक प्रमुख चुनाव लड़ाने जा रही है।