वालंटियर्स ऑफ़ चेंज ने किया ड्रीम ओखला कांफ्रेंस का आयोजन,ओखला में तब्दीली की कोशिश

Date:

नई दिल्ली/जामिया नगर: नई दिल्ली में आज 9 सितम्बर को जामिया जामिया नगर के अबुल फजल एंक्लेव इलाके में वालंटियर्स ऑफ चेंज की तरफ से “ड्रीम ओखला कॉन्फ्रेंस” का आयोजन किया गया जिसमें ओखला के रोड मैप, ओखला रत्न अवार्ड, परवाज़े-ओखला मुशायरा कार्यकर्म शामिल थे।

okhla
Okhla Dream conference,Abul Fazal Enclave

कार्यक्रम में ओखला रत्न अवार्ड के सदर अल्फला यूनिवर्सिटी के चांसलर जव्वाद अहमद सिद्दीकी, मुस्लिम मशावरत मंच के सदर नावेद हामिद, हकीम सईद अहमद खान और ख्वाजा शाहिद आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का मक़सद ओखला इलाके की समस्याओं को सुलझाना था।
okhla1
तस्वीर में बाएं से हकीम सईद अहमद खान,ख्वाजा एम् शाहिद,नावेद हामिद और आर जे नवेद

कार्यक्रम में ओखला निवासियों की तालीम, सेहत, सैनिटेशन, बिल्डिंग, वुमन एंपावरमेंट, यूथ डेवलपमेंट, सिविक एंड ह्यूमन राइट्स इंपावरमेंट, पीस एंड हारमनी और मीडिया के मैदान में काम करने वाले लोगों को रत्न अवार्ड से नवाज़ा गया। इस मौके पर शामिल सभी लोगों ने ओखला के ताल्लुक से अपने क़ीमती मशवरे भी दिये। रेडियो मिर्ची के आर जे नावेद ने कहा कि कूड़ा यहां का अहम मसला है और इसके जिम्मेदार हम ही खुद हैं नवेद ने कहा कि कूड़ा कौन करता है हम ही करते हैं और जिम्मेदार हुकूमत को ठहराते हैं. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने ओखला में तब्दीली लाने के लिए अहम मश्वरे दिये।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related