तलाक़, तलाक़, तलाक़…दुबई की शहज़ादी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये अपने शौहर को तलाक़ दे दी

Date:

संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी राजकुमारी शेखा मेहरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने  अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को एक मीडिया मीडिया पोस्ट के ज़रिये तलाक़ दे दिया।

शेखा मेहरा ने पिछले साल अप्रैल में बिजनेसमैन शेख माना बिन मुहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की और इस साल मई में एक बेटी को जन्म दिया।

इंस्टाग्राम पर दिया तलाक

शहज़ादी शेखा महरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक दिया है। शेखा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘डियर हसबेंड आप दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं, जिसकी वजह से मैं आपसे तलाक की अनाउंसमेंट करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं और तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।’

इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने अपने पति को अनफॉलो भी कर दिया है।

mahraa

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...