रामपुर : आर्थिक तंगी के चलते पूरे परिवार ने खाया ज़हर, महिला सहित दो बच्चों की मौत

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद| रामपुर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर(Rampur) के मिलक कोतवाली थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी और पारिवारिक क्लेश ने एक परिवार को काल के अंधेरे में भेज दिया।

यह पूरा परिवार अपनी आर्थिक स्थिति से इतना टूट चुका था कि अपने पूरे कुल का नाश करने का ही निश्चय कर लिया।

आज पूरे परिवार ने ज़हर खाकर आज हत्या करने की ठान ली जिसमें महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं परिवार के मुखिया की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने महिला समेत दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है जबकि ज़हर के असर से बच गए पति से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मामला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के परम मजरा पट्टी गांव का है जहां दीनदयाल अपनी पत्नी सुमन (25) और अपनी दो लड़के पंकज (3)और गौरव (आयु डेढ़ माह) के साथ रहता था।

आर्थिक तंगी के चलते उसने अपने पूरे परिवार के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसमें उसकी पत्नी और दोनों लड़कों की मौत हो गई, वहीं दीनदयाल की हालत बिगड़ गई।

दीनदयाल को नज़दीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल वो ठीक है और पुलिस उससे पूरे घटनाक्रम की जानकारी ले रही है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम(Shagun Gautam) ने ग्लोबलटुडे को बताया,”आज सुबह मिलक थाने पर सूचना आई एक परिवार में एक महिला और दो बच्चों की मृत्यु हो गई ज़हर खाने से… और महिला के पति जो बच्चे के पिता हम लोगों ने भी जहर खाया है उनकी हालत खराब है।

पुलिस मौके पर पहुंची और जो तीन बॉडी हैं उन्हें यहां से शिफ्ट कर दिया जाए और जो पति हैं वह सीएचसी में लगभग सही सलामत है उससे पूछताछ की तो वह है अभी यह बता रहा है की महिला ने अपने बच्चों को जहर दिया खुद जहर खाया और उसके बाद इसको जहर की शीशी दी उसके बाद उसने जहर खाया थोड़ा ही अपने बयान से पलट भी रहा है कि एक बच्चा जो बच गया था उसको इसने जहर दिया अभी हमने इससे पूछताछ की है मुकदमा दर्ज करेंगे जैसी भी कंप्लेंट मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया लग रहा है महिला ने बच्चों को जहर दिया उसके बाद पुरुष को बची हुई सल्फास की गोली दी इतने भी जहर खाया है बताया जा रहा है कि कुछ फाइनेंशियल प्रॉब्लम थी पैसे का लेनदेन था पारिवारिक कलह भी थी बाकी इन्वेस्टिगेशन में क्लियर करेंगे कि क्या हुआ है। एक बच्चा करीब 3 साल का है जो लड़का था दूसरा बच्चा डेढ़ महीने का लड़का था महिला की उम्र लगभग 25 है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related