पांच साल सत्ता की मलाई चाटने के बाद कथित जनसेवक एक बार फिर जनता की सेवा करने
के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं. मानो जन सेवा ही इनका परम धर्म है, इसके लिए वह अपनी विचार धारा , पार्टी के प्रति निष्ठा, वफ़ा दारी सब ताक़ पर रख चुनावी दंगल में कूदने को तैयार हैं. टिकट की जुगत में अपनो से संबंध तोड़ अपने धुर विरोधियों की शरण में जाने में न उन्हें कोई परहेज़ है न शर्म लिहाज़ और न ही जवाब देही की कोई फिक्र.
सत्ता का नशा ही कुछ ऐसा है कि एक बार चढ़ जाए तो दूध पिलाया सांप कब नेवला बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.
कहते हैं कि सत्ता का नशा ही कुछ ऐसा है कि एक बार चढ़ जाए तो दूध पिलाया सांप कब नेवला बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. महत्वाकांक्षाओं का अतिरेक, कुर्सी का मोह चुनावी समर में अच्छे- अच्छों के कपड़े उतरवा देता है.
ऐसे ही योद्धाओं ने “उत्तर प्रदेश” ही नहीं “उत्तराखण्ड” की राजनीति में भी भूचाल ला रखा है. चुनाव की तारीख सर पे आ जाने पर भी नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है. स्वयं राजनीति में सैटल होने के बाद अपने परिवार का भविष्य भी राजनीति में तलाशते नज़र आ रहे हैं.
परिवार वाद को पानी पी-पीकर कोसने वालों को अपने बेटे- बहु ही नहीं , बेटी- दामाद के लिए भी टिकट चाहिए .
पार्टी द्वारा ‘मन की बात’ न सुनने पर माननीयों का रातोंरात पार्टी से मोह भंग हो जाता है. यह जानते हुए भी कि सत्ता रूढ़ पार्टी में मन की बात कहने का अधिकार केवल एक ही व्यक्ति को है.
इस उहा पोह के माहौल में समर्थकों की फजीहत होना लाज़मी है क्योंकि, वो बेचारे रात को जिस झंडे के साथ होते हैं सुबह उसे त्यागने का फरमान जारी हो जाता है. नेता जी तो पांच साल बाद नए ब्रांड, नई ऊर्जा के साथ अवतरित होने का दम ख़म रखते हैं.
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत