वो दिलीप कुमार थे !

Date:

ऐसा अभिनय किसने किया होगा कि एक ही तरह के रोल करते करते वह किरदारों में इतना डूब जाए कि मानसिक रूप से बीमार हो जाए और जब फिर पर्दे पर वापसी करे तो एक नयी छवि गढ़ ले। लेकिन दिलीप कुमार ने ये कर दिखाया। उन्हें यूं ही दुनिया का महान अभिनेता नहीं कहा जाता। भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुपर स्टारों, शानादार अभिनेताओं और महानायकों के अभिनय में इतने अलग अलग रूप,रंग, और लहजे नहीं ढूंढे जा सकते जितने दिलीप कुमार के अभिनय में शामिल हैं। एक लंबे अरसे से वे अभिनय की दुनिया से दूर हो चुके थे। उनके अभिनय की आखरी फिल्म “ किला” साल 1998 में आयी थी लेकिन पिछले 22 सालों में दो पीढ़ियों के जवान हो जाने के बावजूद दिलीप कुमार का अभिनय भुलाया नहीं जा सका है। 

जब वे  देवदास में अभिनय कर रहे थे तब तक स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए जा रहे दुखद चरित्रों ने उनके दिमाग पर इतना गहरा असर डाल दिया था कि दिलीप कुमार डिपरेशन में चले गए

अंदाज़, दीदार, दाग, जोगन में दुखद भूमिकाओं की एक श्रृंखला कर वे ड्रेजडी किंग के नाम से प्रसिद्ध हो चुके थे। लेकिन ट्रेजिक किरदारों में डूब कर उन्हें पर्दे पर साकार करने वाले दिलीप कुमार को एहसास नहीं हुआ कि अभिनय के प्रति उनकी बेमिसाल लगन और जुनून ने उनके दिमाग पर गहरा असर डालना शुरू कर दिया है। और जब वे  देवदास में अभिनय कर रहे थे तब तक स्क्रीन पर उनके द्वारा निभाए जा रहे दुखद चरित्रों ने उनके दिमाग पर इतना गहरा असर डाल दिया था कि दिलीप कुमार डिपरेशन में चले गए। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उन्हें क्या हो गया।  उदासी और निराशा में डूब चुके दिलीप कुमार को उनके घरवालों और कुछ परिचितों ने राय दी कि वे डाक्टर से मश्वरा करें। तब तक डिपरेशन को एक बीमारी के रूप में स्वीकर नहीं किया जाता था।  

इक़बाल रिज़वी, वरिष्ठ पत्रकार,लेखक और कहानीकार
इक़बाल रिज़वी, वरिष्ठ पत्रकार,लेखक और कहानीकार

दिलीप कुमार ने इंगलैंड जाकर विश्व विख्यात मनोविज्ञानी डीडी निकोल से बात की। उन्होंने दिलाप कुमार को बताया कि वे एक गंभीर व्यक्तित्व समस्या यानी पर्सनाल्टी डिसआर्डर का शिकार हैं। इसके बाद मुंबई में मनोचिकित्सक डॉ. रमनलाल पटेल के अधीन दिलीप कुमार का इलाज चला। डा. पटेल ने ही राय दी कि अब दिलीप कुमार को कॉमिक रोल निभाने चाहिये ताकि उनका डिप्रेशन स्वाभाविक रूप से दूर हो। फिर ट्रेजडी किंग ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और दर्शकों को  फिल्म आज़ाद और कोहिनूर जैसी लाजवाब फिल्में देखने को मिलीं।  

ट्रेजडी किंग ऐसी कॉमेडी भी कर सकता है इसका एहसास शायद ही किसी को होगा। गोपी और सगीना में भी दिलीप कुमार का यही अंदाज़ दिखा। राम और श्याम, के साथ ही बैराग इसी कड़ी की ऐसी फिल्में हैं जिनमें दिलीप कुमार ने गंभीर किरदार के साथ साथ कॉमेडी भी की।

उम्र बढ़ने के साथ दिलीप कुमार ने फिर अभिनय का अंदाज़ बदला। वे मशाल, विधाता और शक्ति जैसी फिल्मों में एंग्री ओल्ड मैन के रूप में दिखायी दिये। लेकिन आज भी उनकी सर्वश्रेष्ठ अदाकारी ट्रेजडी के रोल के लिए ही मानी जाती है।

ऐसा नहीं है कि दिलीप कुमार ने जितनी फिल्में कीं वे सब हिट रही हों। हां ये जरूर है कि दिलीप कुमार का अभिनय कभी फ्लाप नहीं हुआ। वे ट्रेजडी किंग, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ही नहीं अभिनय के स्कूल के रूप में भी याद किये जाएंगे और सिनेमा प्रेमियों के बीच हैं हमेशा ज़िंदा रहेंगे।  

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

    बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...

    देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

    देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...

    चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत

    चीन में एक तेज़ रफ़्तार कार ने दर्जनों लोगों...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.