भारत को भारत रहना है तो भारत को हिन्दू रहना ही पड़ेगा- मोहन भागवत

Date:

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) ने कहा है,”भारत को भारत रहना है तो भारत को स्व का आवलंबन करना होगा. हिन्दू रहना ही पड़ेगा. हिन्दू को हिन्दू रहना है तो भारत को एकात्म और अखंड बनना ही होगा।”

ग्वालियर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने इस कार्यक्रम में हिन्दुओं को एकजुट रहने और हिन्दुत्व के बारे में बहुत साड़ी बातें कहीं।

नडीटीवी की खबर के मुताबिक़ उन्होंने कहा,”हिन्दू बिना भारत नहीं भारत के बिना हिन्दू नहीं रहेगा, भारत हिन्दुस्तान है, भारत और हिन्दू अलग हो नहीं सकते,भारत को भारत रहना है तो भारत को हिन्दू रहनापड़ेगा,हिन्दू को हिन्दू रहना है तो भारत को एकात्म अखंड रहना ही होगा।”

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related