दुनिया की तमाम कोशिशों के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके हो रहे हैं। कुछ लोग इस जंग में तीसरे विश्व युद्ध की आहट देख रहे हैं।
यूक्रेन(Ukraine) में डॉक्टरी की पढ़ाई करने गए संभल(Sambhal) के अलग-अलग गांव के 10 छात्र इस समय रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच फंस चुके हैं। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद सभी छात्रों के परिजन चिंतित हैं और मोबाइल फोन पर पल पल की जानकारी लेकर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।
सलामती की दुआ
यूक्रेन में फंसे किसी छात्र के घर में माँ-बहनें ईश्वर से सलामती की दुआ कर रही हैं तो किसी छात्र के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है जो कि परिवार को ढांढस बना रहे हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बाद अब छात्रों के परिजन भारत सरकार से छात्रों को सुरक्षित अपने वतन वापस लाने की भी गुहार लगा रहे हैं।
यूक्रेन का पांच रूसी विमानों और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा
युद्ध की खबर मिलते ही छात्रों के परिजन अपने अपने बच्चों से वीडियो कॉल के जरिए हालात की जानकारी लेने में लगे हैं। जिसमें यूक्रेन के खारकीव में रह रहे मदाला गांव के 3 छात्रों ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान हालात खराब बताए हैं और कहा कि 7 किलोमीटर की दूरी पर ही मिसाइल हमला हुआ है। इन हमलों से स्थिति ज्यादा भयावह हो गयी है और चारों तरफ भगदड़ का माहौल है।
छात्रों ने फिलहाल राशन का सामान खरीदकर घरों में रख लिया है। छात्रों के द्वारा बताए इस मंजर को सुनकर फिलहाल परिजन भी सहम गए हैं।
इसी तरह से परियावली गांव का निवासी फैसल भी यूक्रेन मैं ही फंसा हुआ है जिसकी सलामती के लिए उसकी माँ बहन और पिता सहित परिजन इस समय घर में क़ुरआन पढ़कर सलामती की दुआ कर रहे हैं।
इसी तरह से संभल के रुक्नुद्दीन सराय,सदीरनपुर,हाजीपुर गाँव के बच्चे भी यूक्रेन में ही फंसे हैं। जिसमें कुछ छात्र परिजनों से सुरक्षति होने की बात कह रहे हैं तो कुछ छात्र चारों तरफ खतरा होने की बात भी बता रहे हैं।
- चीन ने जाफर एक्सप्रेस हमले की निंदा की, कहा आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान को समर्थन जारी रहेगा
- जम्मू-कश्मीर: सांबा में पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा मिला, हड़कंप मचा
- JAFFAR EXPRESS RESCUE: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का ऑपरेशन पूरा, 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का दावा
- हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर पीएम मोदी, अमित शाह ने जताई खुशी
- पहली पत्नी को अपने पति को दूसरी शादी करने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करना चाहिए: जामिया अल-अजहर प्रोफेसर