गाजा: सीजफायर का जश्न मना रहे लोगों पर इजरायली हमला, शहीदों की संख्या 110 हुई

Date:

गाजा में संघर्ष विराम समझौते की घोषणा के बावजूद इजराइल के हमले जारी हैं, जिसके चलते अब तक 110 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

अरब मीडिया के मुताबिक, पिछले दिनों गाजा में संघर्ष विराम (Ceasefire) की घोषणा होते ही फिलिस्तीनी लोगों ने जश्न मनाया, लेकिन इसके बाद भी गाजा पर इजरायली हमले नहीं रुके।

रिपोर्ट के मुताबिक, युद्धविराम की घोषणा के बाद इजरायली हमलों में अब तक 28 बच्चों समेत 110 फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं और 246 घायल हुए हैं। 

उधर, युद्धविराम की घोषणा के बाद नेतन्याहू को इजरायल में अपने सहयोगियों और दक्षिणपंथी ताकतों के तीव्र दबाव का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण इजरायली कैबिनेट ने अभी तक युद्धविराम समझौते को औपचारिक रूप से मंजूरी नहीं दी है।

Hind Guru
Advertisement

इजराइली मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आज अपने सहयोगियों से मुलाकात की और आज की कैबिनेट बैठक में इस डील को मंजूरी मिलने की संभावना है।

बता दें कि 2 दिन पहले हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति बनी थी, जिसके बाद कतर के प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर समझौते की घोषणा की।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...