जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में और सुधार किया है,रैंकिंग-2019 में जामिया ने 188 वां स्थान पाया
ग्लोबलटुडे/नई दिल्ली[तरन्नुम अतहर]: दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में और सुधार किया है। इस बार लंदन आधारित टाईम्स हायर एजुकेशन(टीएचई)एशिया युनिवर्सिटी रैंकिंग-2019 में जामिया ने 188 वां स्थान पाया है, जबकि पिछले साल इसे 201-250 के बीच जगह मिली थी। टीएचई 200 के भीतर जगह बनाने वाले विश्वविद्यालयों को विशेष दर्जा देता है।
इस साल टीएचई ने 400 से अधिक विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की है। पिछले वर्ष यह संख्या 350 ही थी। दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के 27 देशों के विश्वविद्यालय इस रैंकिंग प्रक्रिया में शामिल थे।
टीएचई पांच प्रमुख मानदंडों पर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करता है। ये हैं: साईटेशन, इंडस्ट्री इन्कम, इंटरनेशनल आउटलुक, रिसर्च और टीचिंग। जामिया को सबसे अधिक अंक शिक्षा, इंडस्ट्री इन्कम, और साईटेशन में मिले हैं।
- जामिया के छात्र ने मलेशिया में आयोजित काॅमनवेल्थ यूथ सम्मिट में शिरकत की
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया -जामिया के प्रोफेसर और उनकी रिसर्च टीम को स्मार्ट सोलर पावर इन्वर्टर के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
- अमेरिका के चोटी के कालेज ने जामिया के साथ सहयोग की इच्छा जताई
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने मास्को आधारित राउंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: आरयूआर: 2019 में 1100 विश्वविद्यालयों में से जामिया को 631 रैंक मिली थी जबकि पिछले साल इस रैंकिंग में जामिया को 747वां स्थान मिला था l
जामिया मिल्लिया इस्लामिया-फाईन आर्टस विभाग और कंट्रोलर आफ एक्ज़ामिनेशन आफिस की संयुक्त टीम ने जामिया प्रीमियर लीग जीती
जामिया की रैंकिंग में लगातार हो रहे सुधार पर खुशी जताते हुए इसकी कुलपति प्रो नजमा अख़्तर ने कहा, ‘‘ यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत गौरव और संतोष की बात है। यह अध्यापकों और अन्य स्टाफ की मेहनत को दर्शाता है। उनकी प्रतिबद्धतता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा ग्राफ लगातार बेहतर हो रहा है। इस उपलब्धि के लिए मैं अपने साथियों और स्टाफ का धन्यवाद करती हूं। आने वाले सालों में जामिया अपनी रैंकिंग में और सुधार के प्रयास करता रहेगा।