दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन(Omicron) के साथ साथ कोरोना(Corona) खुद भी बड़ी ही तेज़ रफ्तार से भरत में अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरवाल भी इसकी गिरफ्त में आ गए हैं।
अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट(Tweet) कर लोगों को इसकी जानकारी दी है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने आपको घर के अंदर ही क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को भी कहा है।
पटना के एनएमसीएच में 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प
चिंता का विषय यह है कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में चुनावी रैली की थी। इसके एक दिन बाद ही आयी रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे इससे कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
- ऑटो ड्राइवर की बेटी अदीबा अनम बनीं महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS अधिकारी, जानिये सफलता की कहानी
- ईरान के शहर बंदर अब्बास में विस्फोट, आग, 4 की मौत, 500 से अधिक घायल
- Hideout Busted in Machil In Kupwara, Huge Cache of Arms and Ammunition Recovered: Police
- Police Conducts Multiple Raids At Residences of 63 Terrorist Associates In Srinagar
- ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी छात्रों की कानूनी स्थिति समाप्त करने के फैसले को वापस ले लिया
- MS GMC Jammu Attached, Day After Issuing Circular Asking Staff To be Alert Amid Border Tension