दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन(Omicron) के साथ साथ कोरोना(Corona) खुद भी बड़ी ही तेज़ रफ्तार से भरत में अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरवाल भी इसकी गिरफ्त में आ गए हैं।
अरविन्द केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट(Tweet) कर लोगों को इसकी जानकारी दी है कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने आपको घर के अंदर ही क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को भी कहा है।
पटना के एनएमसीएच में 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प
चिंता का विषय यह है कि अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में चुनावी रैली की थी। इसके एक दिन बाद ही आयी रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे इससे कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़