अमरोहा, 29 मई 2021: आज बहुजन समाज पार्टी के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री कुंवर दानिश अली ने (Danish Ali) अपने लोकसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र गोहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर, मंडी समिति गढ़मुखतेश्वर व गजरौला मंडी समिति स्थल में गेहूं क्रय केंद्र, हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मंडी समिति स्थल हसनपुर में गेहूं क्रय केंद्रों, नगर पालिका परिषद हसनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ढवारसी, स्वास्थ्य केंद्र सैद नगली में जा कर निरीक्षण किया एवं गेहूं क्रय केंद्रों पर जायज़ा लिया कि किसानों का गेहूं तोला जा रहा है या नहीं।
ग़ौरतलब है कि शिकायतें मिल रही थीं कि केंद्रों पर बिचौलिए गेहूं बेच रहे हैं। सांसद दानिश अली के पहुँचने पर केंद्रों पर मौजूद किसानों ने भी उनसे कहा कि केंद्रों पर गेहूं बेचने में कई कई दिन में नंबर आ रहा है, जिसके लिए सांसद जी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया कि किसी भी किसान को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
दानिश अली ने इलाक़े के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का भी जायज़ा लिया जिसमें डॉक्टरों से नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इतना धीमा टीकाकरण चल रहा है, इतनी बड़ी आबादी का टीका कैसे हो पाएगा? उन्होंने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाए और किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और स्वास्थ्य केंद्र से कोई भी व्यक्ति बिना टीके के वापस ना हो इसके लिए सख्त हिदायत मान्य सांसद जी ने दीं।
दानिश अली ने ढवारसी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए केंद्र पर 1 महीने के अंदर ऑक्सीजन का प्लांट तैयार हो जाएगा एवं संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि 1 सप्ताह के अंदर मैं दोबारा निरीक्षण करूंगा।
इस अवसर पर सीएमओ हापुड़ डॉक्टर रेखा शर्मा, RMO हापुड़, हसनपुर के उप जिलाधिकारी श्री विजय शंकर, खाद्य विभाग के डीआरएमओ, आरएम एवं मंडी समिति के अधिकारीगण, हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के केंद्र प्रभारी डॉ अमित भीरू, सांसद प्रतिनिधि नासिर हसन, राहत तालिब, बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह, सेक्टर प्रभारी अजब सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मोहम्मद, जिला पंचायत सदस्य अनीस उर रहमान, जिला पंचायत सदस्य निरंजन चौधरी, राहुल सागर, विधानसभा अध्यक्ष बदन सिंह गौतम, चमन अंसारी इमरान सेठ, अरविंद कुमार, जसराम सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।