Lockdown Extension: बसपा एमपी दानिश अली का बयान, अन्नदाता किसानों की अनदेखी कर रही सरकार

0
171
किसी भी दृष्टिकोण से यह आर्थिक / राहत पैकेज नहीं है
दानिश अली

Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | अमरोहा

Lockdown Extension: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन(Lockdown) के बीच यूँ तो सारा देश ही कोरोना की वैश्विक महामारी(Covid-19) के कारण लॉकडाउन(Lockdown) का दंश झेल रहा है जिसके कारण सभी विभागों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

देश के किसान जिसकी कमाई का एकमात्र साधन खेती होती है वो भी इस संकट से अछूता नहीं रहा है.

ऐसे मैं सरकार को उसके साथ खड़ा होना था लेकिन सरकार की मंशा का अंदाज़ा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के नाम पर चुनाव के समय पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की शुरुआत की थी. लेकिन इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या लगातार कम होती जा रही है.

उत्तर प्रदेश(UP) के अमरोहा(Amroha) से बसपा एमपी कुँवर दानिश अली(Kunwar Danish Ali) ने केंद्र सरकार पर किसानों का हक़ न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अनदेखी अड़े ही दुःख की बात है.

दानिश अली ट्वीट(Tweet) कर कहा,”मेरे लोकसभा क्षेत्र के अमरोहा ज़िले में 2, 35,913 किसान रजिस्टर्ड हैं और उनमें से सिर्फ 1,65,359 किसानों को पहले चरण में फायदा पहुंचा था. दूसरे चरण में 1,21,303 किसानों को, तीसरे चरण में 44,346, चौथे चरण में 88,430 और अब पाँचवें चरण तक ये संख्या घट कर 79,758 तक पहुँच गयी है.

उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ अमरोहा ज़िले की बानगी है. आप देश के बाक़ी हिस्सों में पीएम किसान सम्मान निधि(PM Kisan Samman Nidhi) की दशा का अंदाज़ा लगा सकते हैं। अन्नदाताओं के हितों की हमेशा की तरह सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है जो बड़े दुःख की बात है।

दानिश अली ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश के सभी किसानों को उनका पूरा हक़ मिले। यहाँ तक कि उन्हें लॉकडाउन में हुए नुकसान के लिए अलग से सब्सिडी दी जाए जिससे वो इस संकट से बाहर आ सकें।