अमित शाह के छपरा दौरे को पप्पू यादव ने ढकोसला बताया, प्रशांत किशोर और अरविन्द केजरीवाल को कहा भाजपा की बी टीम

Date:

पटना: जनअधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) के छपरा दौरे को ढकोसला बताया है।

शाह किस मुंह से वहां गए

पप्पू यादव ने जेपी के गांव सिताब दियारा के अमित शाह के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जेपी समाज को लेकर चलने वाले नेता थे। उन्होंने सेक्युलर समाज के लिए मुहिम चलाई थी। जबकि बीजेपी इसके उलट नफरत की राजनीति करती है। वह समाज को लेकर चलने में विश्वास ही नहीं रखती है, तो शाह किस मुंह से वहां गए। आज अगर जेपी होते तो जिस तरह से शाह ने कोसी और सीमांचल में नफरत की आग धधकाई है वह कभी बर्दाश्त नहीं करते।

बीजेपी की अपनी कोई विचारधारा नहीं

श्री पप्पू यादव ने कहा कि इन दिनों भाजपा अपने चरित्र से अलग काम कर रही है। वह सत्ता के लिए किसी भी विचारधारा को अपना रही है। उसकी अपनी कोई विचारधारा नहीं रह गयी है। हर तरह के अपराधियों को भाजपा ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया। जिस सिताब दियारा में अमित शाह गए हैं क्या वहां के मेजबान राजीव प्रताप रूडी से कोरोना काल में आम जनता से एम्बुलेंस जैसी जरूरी सुविधा छिनी गयी उसका जवाब मागेंगे?

भाजपा के पास अब कोई विजन नहीं

जाप सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि जंगल राज का हल्ला मचाने वाली भाजपा आज क्रिमिनलों को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है, उन्हें टिकट दे रही है। भाजपा के पास अब कोई विजन नहीं है। जातीय उन्माद के भरोसे बीजेपी बिहार में सत्ता में आना चाहती है। यह कभी नहीं हो पाएगा।

पप्पू यादव ने कहा कि खनन विभाग हमेशा से बीजेपी के पास रहा। मैं अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि बिहार में बालू माफिया को कौन बढ़ावा दे रहा है। इसमें कौन लोग शामिल हैं। हर दिन एक हजार ट्रक बालू छपरा के रास्ते यूपी जाता है। छपरा के एसपी-डीएसपी कभी सस्पेंड क्यों नहीं हुए। विपक्ष हो या सत्ता पक्ष, कौन हैं जो इन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी यह मांग करता हूं कि सभी की जांच हो।

अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम

पप्पू यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं, यह साबित हो चुका है। जन यात्रा से पहले प्रशांत किशोर को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए थी। उन्हें 2024-25 में पता चल जाएगा कि उनकी क्या हैसियत है। केजरीवाल और प्रशांत किशोर आरक्षण पर बात क्यों नहीं करते। प्रेस वार्ता में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related