Maha kubha 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले से पहले सामूहिक भोज का आयोजन

Date:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है। इस बड़े आयोजन से पहले प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने एकजुटता और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार 3 जनवरी को मेला परिसर में सफाई कर्मचारियों के लिए एक सामुदायिक भोज का आयोजन किया।

महाभोज के बाद सफाई कर्मचारियों ने खुशी और आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे इस विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान पूरे समर्पण के साथ अपना काम करेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें, उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखने का भरोसा दिलाया है।

बतादें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज के लोगों से महाकुंभ के दौरान स्वच्छता और मेहमाननवाजी का बेहतरीन उदाहरण पेश करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस बार उन्हें 2019 के अर्धकुंभ की तुलना में अच्छा मौका मिल रहा है।

mahakumbh 1

क्यों होता है प्रयागराज में महाकुंभ

महाकुंभ उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। महाकुम्भ के प्रयागराज में आयोजित होने का हिन्दू धर्म में अपना महत्व है। इसके महत्व को समझते हुए मंहत दुर्गा दास ने कहा, “इसका बहुत महत्व है क्योंकि ब्रह्माजी ने यहां पर यज्ञ किया था। यह दशाश्वमेध यज्ञ त्रिवेणी की पुण्य स्थली पर किया गया था। इसके अलावा यहां तीन बड़ी नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। इसलिए यहां स्नान का महत्व है। इस जगह पर अमृत की कुछ बूंदे गिरी थी, जिसका लाभ यहां प्राप्त होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

रिपब्लिकन नेता माइक जॉनसन फिर से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर बने

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन पाने...

हजारों इजराइली सैनिकों ने गाजा में लड़ने से इनकार कर दिया

तेल अवीव: लगातार युद्ध के बाद तनाव के कारण...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.