बरेली(गुलरेज़ ख़ान): मौलाना तौकीर रज़ा खां ने धर्म परिवर्तन को लेकर एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि कई हिंदू लड़के और लड़कियों उनके संपर्क में हैं जो हिन्दू धर्म छोड़कर मुसलमान होना चाहते हैं और अपने पसंद के मुस्लिम लड़के और लड़की से शादी करना चाहते हैं। उनके इस बयान का कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार धर्म परिवर्तन को लेकर मौलाना सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने कहा है कि कई हिंदू लड़के और लड़कियों उनके संपर्क में हैं जो हिन्दू धर्म छोड़कर मुसलमान होना चाहते हैं और अपने पसंद के मुस्लिम लड़के और लड़की से शादी करना चाहते हैं।
मौलाना के इस बयान का विरोध शुरू हो गया है। कमाल की बात यह है कि विरोध करने वाले वे लोग हैं जो मुस्लिम लड़के लड़कियों के हिन्दू बनने पर घरवापसी बताकर ख़ुश होते हैं। पंडित सुशील पाठक ने कहा कि मौलाना तौकीर ऐसे भड़काऊ बयान देकर बरेली की शांति व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं।
आइएमसी के संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने बताया कि ऐसे हिंदू-लड़के और लड़कियों की सामूहिक शादी का कार्यक्रम घोषित किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट से 21 जुलाई 24 को सामूहिक शादी कार्यक्रम आयोजन की अनुमति मांगी है। उन्होंने बताया कि कई हिंदू युवक और युवतियां मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के संपर्क में हैं, जिनकी आस्था इस्लाम में है और वे इस्लाम धर्म में शामिल होकर मुस्लिम लड़की और लड़के से शादी करना चाहते हैं। सभी युवक-युवतियां बालिग हैं। उन्हें न तो कोई प्रलोभन दिया गया है और न ही किसी तरह का दबाव बनाया है।
मौलाना तौकीर भारतीय संविधान के तहत कानूनन शादियां कराना चाहते हैं। देश में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने के लिए इस तरह के सामूहिक शादी कार्यक्रम की अनुमति दी जाये। आइएमसी ने 21 जुलाई को शहर के खलील हायर सेकंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन करने की इजाज़त मांगी है।
मौलाना का आरोप है कि मुस्लिम लड़कियों को एक साजिश के तहत बहकाया जा रहा है। दूसरे समुदाय के युवकों के साथ उनकी शादियां कराई जा रही हैं। पिछले एक पखवाड़े में करीब 15 मुस्लिम लड़कियों ने दूसरे समुदाय के युवकों के साथ प्रेम विवाह किया है। मौलाना के इस कदम से बरेली में सियासत गरमा गयी है।
हिन्दू संगठनों और शिरडी सांईं सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने मौलाना के इस कदम का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने का बयान देकर मौलाना तौकीर रजा बरेली के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। पवित्र सावन माह आने वाला है। ऐसे में मौलाना के इन बयानों से नफरत का माहौल बन रहा है। उन्होंने मौलाना को अनुमति न देने और उन पर कार्रवाई करने की मांग येागी सरकार से की है।
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी