सीआईएससीई(COUNCIL FOR THE INDIAN SCHOOL CERTIFICATE EXAMINATIONS) की ओर से रविवार को 12वीं और 10वीं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।
इस परीक्षा में आगरा की अविशी और लखनऊ के मो. आर्यन ने उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान पाया।
काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आईसीएसई (10वीं) की परीक्षा में आगरा की अविशी सिंह और आईएससी (12वीं) की परीक्षा में लखनऊ के मोहम्मद आर्यन तारिक ने यूपी टॉप किया। सीआईएससीई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को घोषित परीक्षा परिणामों में लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के छात्र मोहम्मद आर्यन तारिक ने 400 में से 399 अंक हासिल कर उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
मोहम्मद आर्यन तारिक ने 12वीं सीआईएससीई परीक्षा 2023 में पहली रैंक हासिल की
कल घोषित किए गए परिणामों में, कुल 98,505 छात्रों ने काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 2023 में भाग लिया। उनमें से, पांच छात्रों ने 99.75% अंकों के साथ शीर्ष रैंक साझा की।
मोहम्मद आर्यन तारिक, मोंटेसरी इंटर कॉलेज, राजाजीपुरम, लखनऊ परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वालों में से एक है।
रिया अग्रवाल (गुवाहाटी), इप्सिता भट्टाचार्य (ठाणे), शुभम कुमार अग्रवाल (भक्तिनगर) और मान्या गुप्ता (कोलकाता) अन्य हैं।
तारिक ने मीडिया को बताया कि वह नियमित रूप से प्रतिदिन चार घंटे पढ़ाई में लगाता था। अपनी शैक्षणिक तैयारी पर ध्यान देने के लिए वह सोशल मीडिया से दूर रहा। इस कामयाब छात्र ने केमिस्ट्री, फिजिकल एजुकेशन और बायोलॉजी में 100 में से 100 अंक हासिल किए और अंग्रेजी और बायोटेक्नोलॉजी में 100 में से 99 अंक हासिल किए।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया