Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल
बंदर के बच्चे की मौत के बाद बन्दर को नहीं हुआ यकीन, घंटो रो- रोकर कंधे पर लटका कर घूमता रहा
यूपी के जनपद सम्भल(Sambhal) के ब्लॉक पँवासा में बंदरों की मौत का सिलसिला लगातार चल रहा है.
पिछले 24 घंटों में 14 बंदरों की मौत हो चुकी है। बंदरों की अचानक मौत से लोग कोरोना(Corona) की आशंका के कारण भयभीत हैं। अब तक कुल 20 बंदरों की मौत हो चुकी है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बंदरों की बीमारी की जांच के लिए एक टीम को भेजा था। उसके बाद टीम ने बंदर के शव को बरेली के आईवीआरआई में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
आईवीआरआई की सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ वह से रिपोर्ट के बाद साफ जाहिर होगा लेकिन फिलहाल ग्रामीणों को कोरोना वायरस का ख़ौफ़ है
उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के पँवासा में पिछले दो दिनों में रहस्यमय बीमारी से 14 बंदरों की मौत से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृत बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं, गांव वालों को डर है कि बंदरों की मौत की वजह कहीं कोरोनावायरस न हो, क्योंकि इस सप्ताह कोरोना वायरस से अमेरिका के ब्रूक्स चिड़ियाघर में एक बाघ की मौत हो गई थी।
सम्भल के पँवासा में को कल सुबह भी एक बंदर की मौत हो गई, जबकि कई बंदर बेहोशी की हालत में मिले। गांव में पशु चिकित्सकों की पहुंची और बेहोश मिले बंदरों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
बेहोश मिले अधिकांश बंदरों के शरीर का तापमान काफी कम था और उनके नाक से बलगम निकल रहा था। सूचना पर गांव में पशु चिकित्सकों की टीम ने मृत बंदर के शव को बरेली पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है लेकिन कोरोना को लेकर ख़ौफ़ज़दा ग्रामीण है.