केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया और अपनी सरकार के सराहनीय कार्यों का गुणगान किया। इस प्रेस वार्ता में कानून मंत्री बृजेश पाठक और जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओळख भी मौजूद थे।
रामपुर: मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा भय और भ्रम का माहौल, गुमराह करने वाला माहौल किसानों को लेकर पैदा किया गया। हम अन्न दाताओं को नतमस्तक होकर सलाम करते हैं कि तमाम गुमराही गैंग के गुमराह करने वाले षड्यंत्र और साजिशों को परास्त करते हुए रिकॉर्ड तोड़ खाद्यान्न का उत्पादन भी किया। मोदी सरकार के कार्यकाल में न्यूनतम मूल्य नहीं बल्कि अधिकतम मूल्य साबित हुआ है। उन्होंने कहा जो लोग किसानों को लेकर भ्रम का माहौल पैदा करते थे कि एमएसपी खत्म हो जाएगी, एमएससी खत्म करने वाले लोगों को इस बात का एहसास है। लगातार मोदी सरकार ने हर साल रिकॉर्ड एमएसपी की बढ़ोतरी की है। मंडियों की सुरक्षा की व्यवस्था की है, कृषि प्रधान देश को कृषक प्रधान देश बनाने के संकल्प के साथ काम किया है। जिसका नतीजा है आज करोना काल में भी जहां पर तमाम तरह के संकट थे, तमाम तरह की समस्याएं थीं लेकिन अन्न दाताओं को चाहे वो खाद हो, चाहे पानी हो, चाहे सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि हो। इसलिए हमारे अन्नदाताओं में भरपूर आत्मविश्वास रहा और उन्होंने भरपूर उत्पादन भी किया।
देश के किसी भी कोने में खाने पीने का कोई संकट नहीं आया। अमेरिका जैसा देश, जर्मनी जैसा देश, इटली जैसा देश, ब्रिटेन जैसा देश जो सुविधा संपन्न देशों के रूप में जाने जाते हैं ,1 वर्षों में उनके देश में आर्थिक तंगी और मंदी तो आई और खाद्यान्नों के क्षेत्रों में भी उन्हें बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन हमारे देश के लोगों की सावधानी, देश के लोगों की संकल्प के साथ कि हम मजबूती के साथ आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बढ़े हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा जिस वक्त संकट आया उस वक्त हमारे पास न सुविधाएं थीं, न संसाधन थे, जैसे और देश हैं उनके पास थीं। ऐसा संक्रमण था जिसको समझने के लिए हमारे वैज्ञानिकों को भी समय लगा हम। 1 साल में इस संक्रमण से निपटने के लिए सुविधाएं और संसाधन की पूरी व्यवस्था की है। एक साल के अंदर हमने 25 सौ से ज्यादा टेस्टिंग लैब जहां पर एक टेस्टिंग लैब भी नहीं थी हमने तैयार कीं। 35 करोड़ लोगों से ज्यादा का टेस्ट हो चुका है और करोड़ों लोगों का टेस्ट प्रतिदिन चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कोरोना का जो संकट है उससे भी हम तेजी से उभर रहे हैं। दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है। हमारे मंत्री बृजेश पाठक जी यहां आए हुए हैं, वह आज फिर इसकी समीक्षा करेंगे। हमारे मुख्यमंत्री जी खुद जा रहे हैं हर सेंटर पर और लोगों की सेहत और सलामती के लिए चिंता कर रहे हैं। कुछ राजनीतिक दल जो भ्रम का माहौल पैदा करने के षड्यंत्र में लगे हुए हैं।
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज करने को लेकर कहा कि सऊदी अरब की सरकार जो भी फैसला करेगी उस फैसले के साथ भारत जाएगा। प्रधानमंत्री के सऊदी अरब सरकार और उनके हुक्मरानों से किस तरह के संबंध है यह आप सब लोग जानते हैं। उनकी सरकार और हमारी सरकार और पूरे देश की सरकार सेहत और सलामती को ध्यान में रखकर जो भी फैसला करेंगे भारत सऊदी अरब के इस फैसले के साथ होगा। हम सऊदी अरब सरकार का धन्यवाद करेंगे.. इस कोरोना काल में सऊदी सरकार ने जिस तरह से हमारी मदद की है चाहे ऑक्सीजन है और भी कई चीजें हैं… इस संकट के दौर में भारत ने भी काफी मुल्कों की मदद की थी। पिछली बार भी कोरोना के कारण हज नहीं हुआ इस बार भी अभी कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ है। सऊदी अरब का जो भी उनका निर्णय होगा हम उनके साथ जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 ऐसे हज हाउस हैं जिनको हमने कोविड-19 सेंटर मैं परिवर्तित किया है। उत्तर प्रदेश के हज हाउस का हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह जी ने उद्घाटन किया। उसके अलावा जो अजमेर शरीफ की दरगाह है, जो कार्य विश्राम स्थली है 150 बीघे के अंदर वहां पर भी कोरोना केयर सेंटर चल रहा है। इस तरह से मठ में, मंदिरों में, गुरुद्वारों में सब समाज का हिस्सा समाज और सरकार मिलकर के इस संकट के समाधान में लगी हुई है। हज जो भी होगा वह निर्भर करेगा सऊदी अरब सरकार के निर्णय पर और भारत सऊदी अरब सरकार के निर्णय के साथ है।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी