अखिलेश से मुलाकात से पहले नीतीश और तेजस्वी ने आज सुबह कोलकाता में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से भी मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें ममता ने कहा कि बीजेपी प्रचार के दम पर खुद को हीरो समझने लगी है, उसे आने वाले चुनावों में जीरो करना है।
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को धार देने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
इसके बाद वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां पार्टी मुख्यालय में अखिलेश ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि “देशहित एवं जनहित में सब एकमत”।
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में काफी देर तक चली मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंनेकहा कि हम साथ मिलकर देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे।
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी बातचीत बड़ी सकारात्मक रही। इस समय देश में जो हालात हैं, लोकतंत्र खतरे हैं। देश के लिए कोई काम नहीं हो रहा है सिर्फ प्रचार हो रहा है। सभी दलों से बातचीत जारी है। सब एकजुट होकर 2024 के चुनाव में बीजेपी से लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि हम विभिन्न दलों को एकजुट करने के अभियान में लगे हुए हैं आज समाजवादी पार्टी से बात हुई है, दूसरे भी दलों से बातचीत चल रही है। सभी को साथ लेकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करेंगे। इस दौरान नीतीश ने एक बार फिर साफ किया कि हम किसी पद के दावेदार नहीं हैं।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित