Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के असमोली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे एआईएमआईएम(AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी(Asadduddin Owaisi) को विरोध का सामना करना पड़ गया।
दरअसल जब उनका काफ़िला असमोली इलाके में सभा स्थल की तरफ जा रहा था , वहाँ मौजूद कई दर्जन सपा कारकर्ताओं ने ओवैसी हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इनमें से कुछ लोग ओवीसी वापस जाओ के नारे भी लगा रहे थे, तो अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे, इससे साफ जाहिर हो रहा था कि ये प्रदर्षनकारी सपा के कार्यकर्ता थे, जो सम्भल की धरती पर एआईएमआईएम चीफ को सहन करने को तैयार नही थे।
इन कार्यकर्ताओ के हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर भी नजर आ रहे थे। काफी देर से चल रहे हंगामे की सूचना पर ओवैसी की सुरक्षा में लगी पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए इन्हें दूर तक दौड़ाया। पुलिस के हल्के बल प्रयोग से ही भीड़ में अफरातफरी मच गई और जिसे जहां भागने की जगह मिली वो अपनी जान बचाने के लिए भाग लिया। भीड़ को हटाने के बाद ओवैसी के काफिला पुलिस ने सुरक्षित गंतव्य सभा स्थल तक पहुँचाया।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश
- ब्रिटेन में असाध्य रूप से बीमार लोगों के लिए मृत्यु विकल्प विधेयक पहले चरण में पारित हो गया