Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के असमोली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे एआईएमआईएम(AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी(Asadduddin Owaisi) को विरोध का सामना करना पड़ गया।
दरअसल जब उनका काफ़िला असमोली इलाके में सभा स्थल की तरफ जा रहा था , वहाँ मौजूद कई दर्जन सपा कारकर्ताओं ने ओवैसी हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए।
इनमें से कुछ लोग ओवीसी वापस जाओ के नारे भी लगा रहे थे, तो अखिलेश यादव ज़िंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे, इससे साफ जाहिर हो रहा था कि ये प्रदर्षनकारी सपा के कार्यकर्ता थे, जो सम्भल की धरती पर एआईएमआईएम चीफ को सहन करने को तैयार नही थे।
इन कार्यकर्ताओ के हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर भी नजर आ रहे थे। काफी देर से चल रहे हंगामे की सूचना पर ओवैसी की सुरक्षा में लगी पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करते हुए इन्हें दूर तक दौड़ाया। पुलिस के हल्के बल प्रयोग से ही भीड़ में अफरातफरी मच गई और जिसे जहां भागने की जगह मिली वो अपनी जान बचाने के लिए भाग लिया। भीड़ को हटाने के बाद ओवैसी के काफिला पुलिस ने सुरक्षित गंतव्य सभा स्थल तक पहुँचाया।
- मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी
- भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
- यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद
- भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बुरे फंसे पीओके पीएम, संयुक्त राष्ट्र से सख्त कार्रवाई की मांग
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल