पाकिस्तान: पुलिस की बर्बरता के चलते पीटीआई ने लाहौर चुनाव रैली स्थगित की

Date:

  • पीटीआई ने लाहौर में शुरू किया चुनाव प्रचार
  • पंजाब सरकार ने पीटीआई के अभियान से पहले रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया
  • पीटीआई सिंध ने भी की “सिंध बचाओ तहरीक” की घोषणा

पाकिस्तान: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने चुनाव प्रचार के तहत बुधवार को लाहौर में होने वाली अपनी चुनावी रैली को स्थगित कर दिया है।

पीटीआई के वरिष्ठ नेता हम्माद अजहर ने बुधवार को इमरान खान(Imran Khan) के जमां पार्क स्थित आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की।

हम्माद ने कहा कि पाकिस्तान में फासीवाद अपने चरम पर है क्योंकि पंजाब पुलिस ने पीटीआई की शांतिपूर्ण चुनावी रैली पर कार्रवाई की है।

चुनाव कराने वाली कार्यवाहक सरकार ने धारा 144 लगा दी है और इसके टीवी कवरेज पर रोक लगा दी है।

पीटीआई नेता ने कहा, “मैं सभी कार्यकर्ताओं से शांत रहने और शांतिपूर्वक अपने घर वापस जाने का आग्रह करता हूं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से कानून के दायरे में रहने और पुलिस के साथ टकराव से बचने की अपील की।

हम्माद ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह अराजकता फैलाने और चुनाव टालने की साजिश है, लेकिन हम आपका खेल नहीं खेलेंगे।’

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related