सिपाही ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की कोशिश करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
हाईलाइट्स:
- हत्या कर पति की नौकरी लेना और प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है, आरोप
- पीड़ित पति की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
उत्तर प्रदेश/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक पुलिसकर्मी ने पत्नी पर अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या की साजिश करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए संबंधित थाने में शिकायत की है ।
पुलिस ने आरोपी पत्नी सोनम यादव और उसके प्रेमी सुशील खटाना के खिलाफ धारा 323 और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लग गई है।
पति अवनीश यादव जो कि मुरादाबाद पीएसी 24वीं वाहनी में चालक के पद पर तैनात है. उसका कहना है की उसकी पत्नी 2020 से पति से अलग अपनी मौसी जाकेश यादव के साथ रेलवे आवास मुरादाबाद में रहती है. मौसी जाकेश जो कि रेलवे डीआरएम ऑफिस में क्लर्क के पद पर तैनात हैं. अपनी मौसी के आवंटित रेलवे आवास पर ही पत्नी सोनम यादव ने अपने प्रेमी सुशील व उसके परिवार को 2021 से अवैध तरीके से रख रखा था.
पति अवनीश का कहना है सोनम और उसके प्रेमी सुशील के बीच अवैध संबंधों की अश्लील फोटो और व्हाट्सएप चैट भी मौजूद है और वह अपने पति को मार कर उसकी नौकरी लेना चाहती है जिससे वह अपने प्रेमी से शादी कर अच्छा जीवन व्यतीत कर सके.
सिपाही का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी पत्नी उसे जान से मरने और उसके पास मौजूद सबूतों को मिटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ 17 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे कांठ रोड स्थित 23वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय के पास पहुंची और उस पर हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल से वहां पर अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब हुआ। इस मामले में पत्नी और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित सिपाही ने पुलिस को तहरीर दी है।
फिलहाल पुलिस ने 323,504 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक