उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। कार्यक्रम को लेकर जहां मुख्य मार्गों पर सफाई कार्य जारी है वहीं सभा स्थल की डॉग स्क्वायड के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा बारीकी के साथ छानबीन की जा रही है। सीएम यहां पर 64 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का एलान भी करेंगे।
जनपद रामपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में कमिश्नर व डीआईजी की अगुवाई में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर मंत्रणा की गई। इस दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर रंग पुताई का कार्य जारी रहा तो वहीं सभा स्थल का भी पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बारीकी के साथ जायज़ा लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर में गांधी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे और साथ ही करोड़ों की लागत से बने पक्षी विहार का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा जहां लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा और इसी तरह वह कुछ योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही 64 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर रूट तय कर लिए गए हैं, वहीं अतिरिक्त पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया है।
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म