सीआरपीएफ हमले में जवानों की शाहदत की ज़िम्मेदार फ़ौज और बीजेपी- पूर्व कांग्रेस संसद नूर बानो का विवादास्पद बयान

Date:


उत्तर प्रदेश/रामपुर[सऊद खान]: कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद पूरा देश एक जुट होकर खड़ा है और हर तरफ देश के सभी नागरिक शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं, श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं रामपुर की कांग्रेस से पूर्व सांसद रहीं बेगम नूर बानो ने पुलवामा में हुए इस आत्मघाती हमले को लेकर भारतीय सेना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा यह बहुत बुरा हुआ है, इसका असर हम सब पर पड़ेगा। लेकिन भाजपा का पता नहीं वो इस हमले को किस तरीक़े इस हमले को इस्तेमाल करेगी। जबकि यह फ़ौज का काम था, उनके अपने लोग थे, उनकी अपनी सिक्योरिटी थी। उनको अपने लोगों से मालूम था कि ऐसा हो सकता है या नहीं हो सकता है।

Begum Noor Bano
बेगम नूर बानो-फोटो ग्लोबलटुडे

बेगम नूर बानो ने कहा कि मैं वही कह रही हूं जो मैंने टीवी पर सुना और देखा है। उनको पहले से पता था कि हमला हो सकता है तो आखिर उन्होंने एहतियात क्यों नहीं बरती। इसमें किसी और का कोई क़िस्सा नहीं है, उनकी अपनी लापरवाही का क़िस्सा है। अगर यह हुआ है तो उसकी ज़िम्मेदार भी फ़ौज है और बीजेपी सरकार और उसकी होम मिनिस्ट्री ज़िम्मेदार हैं। उनके पास पूरी जानकारी थी तो फिर आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई।
बेगम नूर बानो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र ज़िला रामपुर के क़स्बा शाहबाद में आई हुई थी जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
जम्मू-कश्मीर में हमले की ज़िम्मेदारी मोदी जी लें-आज़म खान

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका के 30 राज्यों में भारी बर्फबारी, 7 बजे आपातकाल लागू

अमेरिका के 30 राज्य इस समय बर्फबारी और अत्यधिक...

थाईलैंड में एक हाथी ने उसको नहाने वाली महिला पर हमला कर उसे मार डाला

थाईलैंड में हाथी को नहला रहे एक पर्यटक की...

संभल में मिला मंदिर भगवा रंग में आ रहा नजर, भक्तों की लगी भीड़

संभल, 6 जनवरी: उत्तर प्रदेश के संभल जिले...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.