Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
उत्तर प्रदेश में सपा के जनपद सम्भल से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के एक बयान से उनकी अपनी पार्टी के लोग ही नाराज़ हो गए हैं।
दरअसल सम्भल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफ़ीक़ुर्रहमान (Shafiqurrehman Barq) ने एक निजी प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था ,“आजम खान जैसे कितने ही लोग जेल में हैं, नहीं होगा चुनाव में असर।” बर्क़ साहब के इस बयान को लेकर सम्भल में सपा कार्यकर्ताओं में रोष है और सपा कार्यकर्ता शफ़ीक़ुर्रहमान के इस बयान की निंदा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सम्भल में बीएम धर्म कांटे पर शहर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक बुलाई जिसमें आज़म खान(Azam Khan) के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू भी शामिल हुए।
बैठक में सांसद शफ़ीक़ुर्रहमान बर्क़ द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा गया कि सांसद अपना बयान वापस लें और माफी मांगे।
बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि आजम खान हमारी आन बान और शान हैं। आजम खान ने हमेशा कमजोर और मजलूम लोगों की आवाज बनकर उनकी लड़ाई लड़ी है।
भाजपा सरकार ने नफरत की राजनीति करते हुए आजम खां को भैंस बकरी और चोरी में जेल भेजा है। देश के गृहमंत्री सभाओ में कह रहे हैं कि भाजपा सरकार बनानी है तो आजम खान को जेल में रखना पड़ेगा।
इस मौके पर रामपुर से आये आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आजम खान हमारे मसीहा हैं, उन पर गलत संभल सांसद आरोप लगा रहे हैं।
- मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी
- भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
- यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद
- भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बुरे फंसे पीओके पीएम, संयुक्त राष्ट्र से सख्त कार्रवाई की मांग
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल