Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
समाज में बढ़ती हिंसा के साथ-साथ अब पशुओं में भी हिंसा का भाव बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। हर तरफ आवारा कुत्तों के हमलावर होने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।
पहले आवारा कुत्तों ने हमला करके दर्जनों पालतू भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया और अब एक मासूम बच्ची को इन आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना डाला।
राहत की बात यह है कि लोग इन कुत्तों के हमले से बच्ची को बचाने में तो कामयाब हो गए लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और अभी भी वह मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रही है।
उधर इन घटनाओं के बीच जिलाधिकारी रामपुर ने मामले पर गंभीरता जताते हुए आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान छेड़ने की मुहिम शुरू कर दी है।
वारदात रामपुर(Rampur) की तहसील टांडा(Tanda) की है जहां इन दिनों आवारा कुत्तो का आतंक है।
इन आवारा कुत्तों ने एक 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया जिस में मासूम बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कुत्तों ने मासूम बच्ची को नोच डाला
तहसील टांडा के मुहल्ला आजादनगर में घर के बाहर खेल रही खुर्शीद की पांच साल की बच्ची सना पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची की चीखें सुनकर उसके चाचा नासिर बचाने आए, मुहल्ले के तमाम लोग भी डंडे आदि लेकर वहां पहुंच गए। तब कहीं जाकर वहां से कुत्ते भागे। लेकिन इन कुत्तों ने बच्ची के चेहरे पर काट लिया। घायल बच्ची को परिवार वाले दिल्ली ले गए हैं।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
वहीं जिस मासूम बच्ची को कुत्तों ने काटा है उसके चाचा नासिर ने बताया,” हम सब लोग घर में नीचे लेटे हुए थे। हमारी लड़की दरवाजा खोलकर बाहर निकल गई। दो बच्ची छोटी छोटी थीं। वो दोनों साथ में घर से निकल गयीं और बच्चों की माँ नमाज़ पढ़ रही थी। नमाज़ पढ़ने के बाद मां ने बच्चों पर ध्यान दिया तो एक लड़की घर पर आ गई थी और एक नहीं आई थी। बाहर जाकर देखा तो लड़की कुत्तों के नीचे थी और दो कुत्ते थे, उन्होंने मेरी बच्ची को नोच खाया। बच्ची का चेहरा कुत्तों ने बुरी तरह नोचा है। अब बच्ची मेरी गंभीर घायल है। इस बच्ची को यहां से ना पास कर दिया था। उसके बाद मुरादाबाद ले गए वहां से भी ना पास कर दिया तो अब उसे दिल्ली ले गए हैं। बच्ची की हालत अभी गंभीर है।
78 भेड़ों को भी मार चुके हैं कुत्ते
अब से एक-दो दिन पहले इन कुत्तों ने एक व्यक्ति की कई भेड़ों को भी नोच खाया था जिसमें लगभग 78 भेड़ों को इन आवारा कुत्तों ने मार दिया था।
भेड़ों के मालिक बबलू पाल ने बताया,” 78 भेड़ें खत्म हो गई थीं और 16 घायल हैं। रात का वाक़िया है। कुत्ते भेड़ों के बाड़े में घुस गए थे हम लोग सो रहे थे बेखबर। हमें पता नहीं चला तब हमने देखा तो हमारी सारी भेड़े मरी पड़ी हुई थीं। उसके बाद अधिकारियों को हमने इसकी सूचना दी तब अधिकारी आए और उन्होंने मौके पर जांच की। हमें प्रशासन से यही उम्मीद है कि प्रशासन हमारे लिए कुछ करे। यह लावारिस 20 से 22 कुत्ते थे जो घुस गए थे और उन्होंने भेड़ों पर हमला कर दिया था। कुत्तों को मास नहीं मिला इसलिए वह इधर आ गए और उन्होंने भेड़ो पर हमला कर दिया। बबलू पाल ने बताया उसका यह लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। एक भेड़ की कीमत लगभग ₹10000 है।
कुत्तों की पकड़ शुरू
रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद फॉरेस्ट विभाग को अलर्ट कर दिया गया था। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भी वहां पर लगाया गया है और संबंधित उप जिला अधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर दो तीन मामले सामने आए हैं जिनमे एक तेंदुए को देखने की भी सूचना मिली है। उसमें भी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने रातभर कांबिंग की,हालांकि ऐसा कुछ नहीं मिला।
जिलाधिकारी का कहना है कि उन्होंने ने जो अपडेट लिया है जंगली बिल्ली जैसी या सफेद बिल्ली जैसी है… टांडा में भी हम देख रहे हैं। इस तरह की अफवाहों को रोकने के लिए हम काम कर रहे हैं। जो भी इसमें हो सकता है तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी टीमें वहां पर लग चुकी हैं और जिस का नुकसान हुआ है उससे भी हमारी बात चल रही है।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’