भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व की आधिकारिक रूप से शुरुआत होने में चंद दिनों का ही समय बचा है। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी के नाम पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए मोहर लगाई गई है। उनके टिकट की घोषणा के बाद परिवारजनों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
क्योंकि 3 लाख 50 हजार से अधिक वोट रामपुर में लोधी समाज के ही हैं। उनके नाम की घोषणा होने के बाद जहां परिवार वालों ने खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं समर्थकों ने भी उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी व्यक्त की है।
कौन हैं घनश्याम सिंह लोधी ?
घनश्याम सिंह लोधी ने उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की लोकसभा-7 सीट से उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर ग्रामीण इलाके के पहले संसद के रूप में परचम लहराने का गौरव हासिल किया था। भारतीय जनता पार्टी ने जातीय समीकरण साधते हुए लोधी जाति के घनश्याम सिंह लोधी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।
भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी जहां अपनी जाति विशेष में तो खास पकड़ रखते ही हैं इसके अलावा उनकी मुसलमानों में भी अच्छे खासी पेठ नजर आती है। यही कारण है कि मिष्ठान वितरण के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में उनके परिवार के साथ नजर आए। फिलहाल घनश्याम सिंह लोधी के टिकट की घोषणा हो चुकी है और उनके घर पर समर्थकों के बधाई देने का तांता लगना शुरू हो गया है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया