Globaltoday.in | रईस अहमद| रामपुर
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस(coronavirus) के संक्रमण बढ़ने के चलते शासन और प्रशासन ने अपनी मुस्तैदी और भी चौकस कर ली है.
जिला रामपुर(Rampur) में जुमे के मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई. वहीं जुमे की नमाज के मद्देनजर मुख्य जामा मस्जिद पर भी ड्रोन कैमरे से मुआयना किया गया।
जहां आम दिनों में सैकड़ों की तादाद में नमाजी नमाज अदा करने आते थे वहीं आज मस्जिदों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
1 – ड्रोन कैमरों से की जा रही शहर की देखभाल
2 – रोज़ हो रही लॉकडाउन उलंघन करने वालों पर कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे में उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इस संबंध में रामपुर के क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया,” ड्रोन कैमरे से सर्चिंग की जा रही है कि कौन घर से निकल रहा है. घरों से अनावश्यक निकलने वाले लोगों को जिन्हें कोई काम नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई चल रही है.
रोजाना 20 से 25 लोगों पर लॉक डाउन उल्लंघन की कार्रवाई की जा रही है, जुर्माना भी वसूला जा रहा है। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों के छोटे बड़े सभी वाहन भी सीज़ किए जा रहे हैं।
संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही हैं, हर जगह फोर्स लगा हुआ है बैरिकेडिंग की गई है शहर के मुख्य मार्गों पर वन वे ट्रेफिक कर दिया गया है बैरियर लगाए गए हैं ताकि डबल यातायात ना चले।
सभी धर्म गुरुओं और मुक्तावल्लियों से मीटिंग हो गई थी जिसमें तय हुआ था कि सभी लोग अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे कोई भी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ रहा है सब घरों में ही नमाज अदा कर रहे हैं।