रामपुर (रिज़वान ख़ान): उत्तर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में कुछ दबंगों ने सभासद प्रतिनिधि को उसे समय पीट डाला जब वह अपने वार्ड में टूटी पड़ी नालियों की मरम्मत करवा रहे थे, फिलहाल पीड़ित की ओर से दबंग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा थाने में दर्ज कर दिया गया है।
रामपुर जनपद के बिलासपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्मतनगर टांडा के रहने वाले इमरान अली की भाभी शाहीन जहां इसी वार्ड से सभासद हैं। इमरान का आरोप है कि वह 23 फरवरी को अपने वार्ड में नालियों की मरम्मत कर रहा था, इस बीच चुनावी रंजिश मानते हुए यही का रहने वाला मुन्ना कुरैशी अपने हिस्ट्रीशीटर पुत्र के साथ मौके पर पहुंच गया और बिना बात के उलझने लगा।
इसके बाद मुन्ना कुरैशी के दो और अन्य पुत्र भी वहां पर आ गए तथा चारों पिता पुत्र ने दबंगई दिखाते हुए सभासद प्रतिनिधि इमरान अली की जमकर धुनाई कर दी।
पीड़ित की ओर से घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। वही इस प्रकरण में दो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।