Globaltoday.in | तस्कीन फ़ैयाज़ | रामपुर
कोरोना(Covid-19) महामारी से पीड़ित होकर देश भर में मरने वालों की संख्या 400 के पार हो गई है लेकिन रामपुर(Rampur) में एक ऐसा मामला हुआ है जिसमें कोरोना(Covid-19) से नहीं बल्कि कोरोना(Covid-19) के खौफ से ही एक युवक ने आत्महत्या कर डाली.
युवक मानसिक रूप से परेशान था और कोरोना के खौफ को लेकर गहरे डिप्रेशन में चला गया था.
कोरोना(Covid-19) से पीड़ित लोग तो जान से हाथ धो ही रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर में 27 वर्ष के एक युवक के मन-मस्तिष्क पर कोरोना का खौफ इतना हावी हुआ कि उसने अपने गले पर ही धारदार हथियार से वार करके आत्महत्या कर ली.
लॉकडाउन(lockdown) होने के बाद से ही मृतक अपनी बहन के घर पर रह रहा था। मानसिक रूप से वह विचलित था और कोरोना के वायरस से इतना भयभीत था कि बार-बार यही कहता था कि पुलिस पकड़ कर ले जाएगी मुझे भी और सब घर वालों को भी, फिर क्या होगा।
जिस समय उसका जीजा घर से बाहर राशन लेने गया था और बहन छत पर अपने कमरे में थी, उसने अपने गले पर धारदार चीज से वार करके अपना गला काट लिया और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.
घर वापस आने पर जीजा ने पुलिस को रिपोर्ट की और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां खून से लथपथ मृतक की लाश पड़ी हुई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.