Delhi Election 2025: दिल्ली में बनेगी AAP की सेक्युलर सरकार- अबू आजमी

Date:

मुंबई, 6 फरवरी: समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव पर आए एग्जिट पोल को गलत बताते हुए दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की “सेक्युलर” सरकार बनेगी।

अबू आजमी (Abu Azami) ने कहा, “दिल्ली में सेक्युलर सरकार बनेगी, और मुझे पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली में सत्ता संभालेगी। दिल्ली की राजनीतिक दिशा में आम आदमी पार्टी का योगदान महत्वपूर्ण रहेगा।

तिरुपति बालाजी मंदिर से 18 गैर-हिन्दू कर्मचारियों को हटाने की खबर पर सपा नेता ने कहा, “देश फिरकापरस्ती के शीर्ष पर है। हमारे देश में दरगाहों में कई हिंदू भी मौजूद हैं, वहीं गणपति पंडालों में मुस्लिम भाई रहते हैं। ऐसे मामलों में जो कार्रवाई की जा रही है, उसका मुख्य उद्देश्य केवल मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है। जिन मजदूरों को तिरुपति से हटाया गया है, उन्होंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे किसी को भी वास्तविक परेशानी हो। यह कदम सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को तकलीफ देने के इरादे से उठाया गया है, जिससे समाज में और अधिक दरारें पैदा की जा सकें।”

आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के हिंदू समाज की एकता वाले बयान पर उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि सभी धर्मों को साथ में आना चाहिए। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को अपने-अपने धर्म के साथ मिलकर देश की एकता के लिए काम करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “सबको अपने-अपने धर्म के साथ देश की एकता के लिए मिलकर काम करना चाहिए। सभी धर्मों को यह काम करना चाहिए। उन्होंने सिर्फ हिंदुओं के लिए यह कहा है, बाकी धर्मों के लोगों को देश से भगा देंगे क्या? सबको साथ रहना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने केरल के दो दिन के दौरे के दौरान पथानामथिट्टा में आयोजित एक हिंदू धर्म सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि हिंदू समाज विश्व का नेतृत्व करेगा। हिंदू एकता ही हमारे जीवन के लिए शक्ति का स्रोत बनेगी, और इसके लिए किसी और तर्क की आवश्यकता नहीं है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया

पाकिस्तान: पेशावर में सशस्त्र लुटेरों ने हश्त नगरी पुलिस...

उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार

संभल में शाही जामा मस्जिद के सदर चीफ और...

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए

इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले...