हिट एंड रन कानून के नए प्रावधानों को लेकर देशभर में ट्रक ड्राइवरों के विरोध-प्रदर्शन से मंगलवार (2 दिसंबर) को इसका बड़ा असर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई पर पड़ा है।
उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): देशभर में केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर की हड़ताल से मुल्क भारी नुकसान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर भौगोलिक स्थिति के मध्य नजर एक खास अहमियत रखता है। यहां से होकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक और मालवाहक ट्रक अपनी अपनी मंजिल को तय करते हैं। हड़ताल के चलते एक दुक्का वाहन हाईवे पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पैट्रोल पंप्स पर दुपहिया और चौपाइयां वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखी जा रहीं है ।
रामपुर जनपद उत्तराखंड की सीमा से सटा है। यही कारण है कि यहां के तीन हाईवे जिनमें एनएच-24,एनएच-87 और देहरादून हाईवे मुकता स्थित है और यहीं से होकर लोग अपने अपने वाहनों के जरिए अपनी मंजिल को तय करते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों ने हड़ताल की हुई थी जिसका नतीजा यह देखने को मिला कि लोगों की जिंदगी में वर्तमान समय में रोजमर्रा की इस्तेमाल की चीज़ों को लेकर लोगों में बेचैनी हो गयी। लोग गाड़ियों में पैट्रोल भरवाने के लिए निकल पड़े जिससे पेट्रोल पम्प पर लंबे-लंबी कतारे लग गयीं। कल अधिकांश पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया। इसी के चलते काफी वाहन चालकों को बैरंग लौटना पड़ा। यहाँ तक कि बाइकर्स भी मायूस नजर आये।
कल ऐसा लग रहा था कि हालात बद से बद्तर होते जायेंगे क्यूंकि पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नहीं है की तख्तियां लगा दी गई थीं जो आज भी लगी हैं। हाइवे अभी भी सूने पड़े हैं।
अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों की जिंदगी पर इसका बड़ा असर देखने को मिलेता। रोडवेज बसो के संचालन पर खास असर देखा गया। ड्राइवर की हड़ताल के चलते एक ही दिन में विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
- भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बुरे फंसे पीओके पीएम, संयुक्त राष्ट्र से सख्त कार्रवाई की मांग
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल
- पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी
- दिल्ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान
- पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन
- तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत