हिट एंड रन कानून के नए प्रावधानों को लेकर देशभर में ट्रक ड्राइवरों के विरोध-प्रदर्शन से मंगलवार (2 दिसंबर) को इसका बड़ा असर पेट्रोल-डीजल की सप्लाई पर पड़ा है।
उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): देशभर में केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवर की हड़ताल से मुल्क भारी नुकसान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर भौगोलिक स्थिति के मध्य नजर एक खास अहमियत रखता है। यहां से होकर प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटक और मालवाहक ट्रक अपनी अपनी मंजिल को तय करते हैं। हड़ताल के चलते एक दुक्का वाहन हाईवे पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पैट्रोल पंप्स पर दुपहिया और चौपाइयां वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखी जा रहीं है ।
रामपुर जनपद उत्तराखंड की सीमा से सटा है। यही कारण है कि यहां के तीन हाईवे जिनमें एनएच-24,एनएच-87 और देहरादून हाईवे मुकता स्थित है और यहीं से होकर लोग अपने अपने वाहनों के जरिए अपनी मंजिल को तय करते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों ने हड़ताल की हुई थी जिसका नतीजा यह देखने को मिला कि लोगों की जिंदगी में वर्तमान समय में रोजमर्रा की इस्तेमाल की चीज़ों को लेकर लोगों में बेचैनी हो गयी। लोग गाड़ियों में पैट्रोल भरवाने के लिए निकल पड़े जिससे पेट्रोल पम्प पर लंबे-लंबी कतारे लग गयीं। कल अधिकांश पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल खत्म हो गया। इसी के चलते काफी वाहन चालकों को बैरंग लौटना पड़ा। यहाँ तक कि बाइकर्स भी मायूस नजर आये।
कल ऐसा लग रहा था कि हालात बद से बद्तर होते जायेंगे क्यूंकि पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल नहीं है की तख्तियां लगा दी गई थीं जो आज भी लगी हैं। हाइवे अभी भी सूने पड़े हैं।
अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में लोगों की जिंदगी पर इसका बड़ा असर देखने को मिलेता। रोडवेज बसो के संचालन पर खास असर देखा गया। ड्राइवर की हड़ताल के चलते एक ही दिन में विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक