Solver Gang: सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार

Date:

रामपुर(रिज़वान): देश की राजनीति में नीट(NEET) सहित कई परीक्षाओं के पर्चा लीक के कई प्रकरण इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इन सब के बीच रामपुर के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में जारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी फैलाने का मामला भी प्रकाश में आया है। डीआईजी सीआरपीएफ की सतर्कता के चलते दो अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। फिलहाल दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

रामपुर जनपद में सीआरपीएफ का ग्रुप सेंटर है जहां पर आए दिन कई श्रेणी के पदों के लिए कर्मचारियों की भर्तियां होती रहती हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान विभाग के आला अधिकारियों सहित हर स्तर के कर्मी भी सतर्क रहते हैं। फिलहाल रसोइयों को पानी उपलब्ध कराए जाने वाले कर्मियों यानी पनिया पद की भर्ती चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान लगभग 26 सौ पदों को भर जाना है।

सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र भर्ती प्रक्रिया को लेकर काफी सतर्क नजर आए यही कारण है कि सुधांशु नाम के अभ्यर्थी की जगह बृजमोहन नाम के शख्स को पहले तो शक की सूई के आधार पर हिरासत में लिया गया। फिर सारा माजरा आईने की तरह साफ हो गया। पता चला कि फिरोजाबाद जनपद का रहने वाला अभियार्थी भर्ती होने तो जरूर आया था लेकिन उसकी जगह ग्रुप सेंटर में किसी तरह से बृजमोहन नाम का शख्स भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो गया।

जांच पड़ताल के दौरान सीआरपीएफ की टीम के द्वारा पहले तो केंद्र के बाहर मौजूद सुधांशु को दबोचा गया और फिर उसकी जगह भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले बृजमोहन को हिरासत में ले लिया गया।

भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले दोनों ही अभियुक्त को पुलिस के हवाले कर दिया गया जहां पर सिविल लाइन थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इसी के बाद दोनों ही अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

फिलहाल इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को प्रेषित कर दी गई है। वहीं सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र की सतर्कता की चर्चा इस पूरे प्रकरण में जोर-शोर से हो रही है। इसके अलावा पुलिस कप्तान विद्यासागर मिश्रा भी इस इसको पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानकर चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान

रामपुर, 20 नवंबर 2024: आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने...

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.