Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
जहां पूरे देश में लॉक डाउन(Lockdown) चल रहा है और कोरोना वायरस(Covid-19) से लोगों को संक्रमण से बचाने की कोशिशें जारी हैं वहीं दूसरी ओर आए दिन लोगों के आपसी विवाद की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
बीते कुछ दिनों में रामपुर में एक के बाद एक लगातार फायरिंग की कई वारदात हो चुकी हैं. कल रामपुर(Rampur) के अजीम नगर(Azeem Nagar) थाना क्षेत्र के शौकत नगर गांव में जुमे की नमाज़ पढ़ने को लेकर हुए विवाद में पथ्थरबाज़ी और फायरिंग हो गई.
फायरिंग में एक व्यक्ति के छर्रे लगने से वह घायल हो गया वहीं पत्थरबाजी में आसपास खड़े वाहन भी उसकी चपेट में आ गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में पुलिस सभी संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ब्रह्मपाल सिंह(Braham Pal Singh) का कहना है कि मस्जिद में सीमित 5 व्यक्तियों को नमाज़ पढ़ने की इजाज़त है उससे ज़्यादा नमाज़ी मस्जिद में नहीं जा सकते। जानकारी में आया है कि एक पक्ष द्वारा यह कोशिश की जा रही थी कि कि बार-बार वही व्यक्ति मस्जिद में नमाज पढते हैं तो दुसरे व्यक्ति भी चाहते थे कि वो भी नमाज़ पढ़ें इसी को लेकर इन लोगों में इतना बड़ा विवाद हुआ कि फायरिंग तक कर डाली जिसमे एक व्यक्ति के छर्रे लगे हैं उसका मेडिकल कराकर उसे उपचार दिया जाएगा।
इन लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन किया है जिसके संबंध में एफ.आई.आर लिखकर विधिक कार्यवाही की जायेगी। सभी संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।