भाजपाइयों व हिन्दू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश/रामपुर: जनपद रामपुर के थाना मिलक पुलिस के तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए भाजपाई एवं हिन्दू संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कोतवाली परिसर में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार व हिन्दू संगठन के लोगों के साथ तीखी नोंक-झोंक हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्कामुक्की होते ही भाजपाइयों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते हिन्दू संगठनों के लोग व भाजपाई कोतवाली के बाहर एकत्रित हो गए।
इसको लेकर एडिशनल एसपी डॉ संसार सिंह ने कहा कि कल एक मुकदमा लिखा गया था 363,354 का, लड़की जो स्कूल में पढ़ती है वह दो लड़कों के साथ नदी किनारे दिखाई दी थी जो लड़के उन्हें बहलाकर फुसलाकर ले गए थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और एक लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया था, जो वादिया है उसने यह आरोप लगाया कि जो हलके के दरोगा हैं वह उनके घर पहुंचे और मारपीट की और मुकदमे में फैसला कराने का दबाव बनाने लगे जिस पर जिस स्कूल में लड़की पढ़ती थी उस स्कूल के बच्चे यहां पर आ गए थे, मैं और एडीएम साहब इस प्रकरण की जांच करेंगे और जो प्रशासनिक कार्रवाई है वह कर दी गई है, चौकी इंचार्ज है उनको हटा दिया है और एसओ को भी हटा दिया है और सीओ साहब को भी यहां से हटा दिया गया है और मैं और एडीएम साहब जांच करेंगे और जो भी होगा सत्यता के आधार पर महिला के साथ मारपीट की घटना पाई जाती है तो फिर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा, चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है और मुकदमा जांच के बाद लिखा जाएगा।
- हमास के साथ बंधक समझौते के लिए कतर जाएगा इजरायली प्रतिनिधिमंडल
- सचिन, लक्ष्य ने एसएससीबी को पुरुष मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचाया
- बिहार बंद को लेकर सड़क पर उतरी छात्र युवा शक्ति, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग
- अफ्रीका में 2024 में एमपॉक्स के 14,700 मामले आए सामने: डब्ल्यूएचओ
- तिरुपुर: एटीएस ने 31 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया
- आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति इसलिए संभव हो पाई, हम बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते: सीएम आतिशी